spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai की स्टाइलिश Creta या फिर MG की हाई क्लास Hector, किसे लेने में समझदारी, यहां जानें फुल कंपैरिजन

    Hyundai Creta vs MG Hector: न्यू जनरेशन कार में टचस्क्रीन फीचर्स, इंटरनेट एडिशन और हाई क्लास इंटीरियर चाहती है। इसी को देखते हुए बीते दिनों हुंडई ने अपनी कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया। जिसके एक्सटीरियर लुक्स और इंटीरियर एक्सपीरियंस को बढाने के लिए कई बदलाव किए गए। इस एसयूवी कार को बाजार में एमसी की हेक्टर टक्कर देती है। आइए आपको इन दोनों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

    ये भी पढ़ें: SUV लेनी है, लेकिन बजट है कम; Maruti की यह कार आपके लिए है बेस्ट, 10 लाख में देती है 25 की माइलेज

    Hyundai Creta

    इस बिग साइज एसयूवी कार में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जो सड़क हादसों से पहले ड्राइवर को अलर्ट जारी करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल के छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में टचस्क्रीन सिस्टम, हिल होल्ड असिस्टेंस, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह हाई माइलेज कार है, जो 20 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की माइलेज देती है। कार का बेस मॉडल 12.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

    ये भी पढ़ें: SUV लेनी है, लेकिन बजट है कम; Maruti की यह कार आपके लिए है बेस्ट, 10 लाख में देती है 25 की माइलेज

    MG Hector

    यह कंपनी की फुल इंटरनेट एडिशन कार हैद्व जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। एमजी अपनी इस कार को शुरुआती कीमत 17.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रहा है। MG Hector में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। कार में पावरफुल 1451 cc से 1956 cc तक इंजन दिए गए हैं। यह धाकड़ इंजन 143 PS की पावर देता है। कार सड़क पर 15 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करती है। यह कार 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडवांस फीचर हैं।

    ये भी पढ़ें: SUV लेनी है, लेकिन बजट है कम; Maruti की यह कार आपके लिए है बेस्ट, 10 लाख में देती है 25 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts