spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai Venue N Line: हुंडई की शानदार एसयूवी लाॅन्च, जानें कितने रुपये टोकन अमाउंट होगी बुक

    Hyundai Venue N Line: हुंडई (Hyundai) ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी बहुत सी कार भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च की है। हुंडई की कार को ग्राहक भी खूब पसंद करते है। ऐसे ही हुंडई के एक मॉडल का ग्राहक बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर कम्पनी ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म किया है। आपको बता दें हुंडई कम्पनी ने अपनी हुंडई वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N Line) एसयूवी कार अब लम्बे इंतजार के बाद आज भारत में लॉन्च कर दिया है। बाजार में हुंडई वेन्यू एन लाइन एसयूवी कार आपको दो वेरिएंट N6 और N8 में मिलेगी।  

    हुंडई वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue N Line) इंजन

    हुंडई वेन्यू एन लाइन के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है ,जो 118bhp और 172nm का टॉर्क पावर पैदा कर सकता है। कंपनी ने इस हुंडई कार में ड्राइविंग के तीन अलग-अलग मोड भी दिए है ,जिसमे नॉर्मल मोड़, इको मोड़ और स्पोर्ट मोड़ शामिल है। इस  नई हुंडई वेन्यू एन लाइन को कम्पनी ने दूसरी जनरेशन के 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश किया है। 

    हुंडई वेन्यू एन लाइन फीचर्स

    हुंडई वेन्यू एन लाइन के फीचर्स की बात करें तो इसमें  रूफ रेल, बम्पर फेंडर और साइड सिल्स पर डार्क क्रोम ग्रिल, रूफ स्पॉइलर, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट दिए है इसके साथ ही इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए हुए  है। हुंडई की इस वेन्यू एन लाइन कार के इंटीरियर में लाल कलर के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिल सकती है। 

    8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

    हुंडई की इस नयी लॉन्च कार में आपको  ब्रांडिंग के साथ लेदर की सीटें भी मिल जाएगी और इसके अलावा इस कार में 8 इंच की  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है और तीन ड्राइविंग मोड के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट, ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट और रेड एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एंड्रॉइड ऑटो दिए गए है। हुंडई की इस कार में  चार डिस्क ब्रेक सेटअप फीचर्स भी लगाए  गए है।

    Hyundai Venue N Line LAUNCHED!
    Key features:
    Dual camera dashcam, tuned suspension, steering, exhaust, 4 discs
    Priced at:
    Rs 12.60 lakh (ex-show) – N6 Turbo DCT
    Rs 13.15 lakh (ex-show) – N8 Turbo DCT#Hyundai #HyundaiIndia #VENUENLine #ItsTimeToPlay #Metaverse @HyundaiIndia pic.twitter.com/fUhND8XPtw

    — MotorOctane (@MotorOctane) September 6, 2022

    हुंडई वेन्यू एन लाइन एसयूवी कीमत 

    हुंडई ने आज ही अपनी वेन्यू एन लाइन एसयूवी कार बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च की है ,इसकी  कीमत दो अलग अलग वेरिएंट के अनुसार निर्धारित की गयी है।  जिसमे इसके N6 वेरिएंट की कीमत 12.16 लाख रुपये और N8 वेरिएंट की कीमत 13.15 लाख रुपये है। वहीं, हुंडई के दोनों वेरिएंट के ड्यूल टोन मॉडल भी उपलब्ध है जिनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 15,000 रुपये अधिक है। हुंडई की इस नयी कार की बुकिंग आप 2000 से कर सकते है। आपको बता दें इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गयी थी।

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts