spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai Motor India: फेस्टिव सीजन में हुंडई की गाड़ियों पर प्यार लूटा रहे ग्राहक, हुआ 55% का लाभ, पढ़ें खबर

Hyundai Motor India: भारतीय ऑटो बाजार में बहुत सारी कंपनियों को गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है उनमे से एक हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) भी है। हुंडई की गाड़ियों की भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच अपनी अच्छी पहचान बनाये हुए है। ग्राहकों को पसंद आने के कारण पिछले साल के मुकाबले हुंडई ने इस साल 55 फीसदी से अधिक मुनाफा कमाया है। कारोबार सूचना मंच टॉफलर से मिले आंकड़ों के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 2,861.77 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अपेक्षा 55 प्रतिशत ज्यादा है। हुंडई का इस साल का मुनाफा पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है। 

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को 2022 में लाभ 
टॉफलर के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया ने साल 2020-21 में 1,847.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इससे पहले हुंडई ने साल 2019-20 में 2,355 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, साल 2018-19 में हुंडई ने 2,581.73 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा साल 2017-18 में  हुंडई को 2,124.17 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।  

हुंडई मोटर इंडिया की कुल आमदनी 
पिछले चार सालों में हुंडई कंपनी को सबसे अधिक मुनाफा साल 2021-22 में हुआ था। वहीं, हुंडई की अगर कुल आमदनी की बात की जाये तो  2021-22 में 47,042.79 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है। कहर सालों में हुंडई की ये सबसे अधिक आमदनी है। इसके अलावा 2020-21 में हुंडई ने 40,674.01 करोड़ रुपये की आमदनी की थी।

हुंडई द्वारा भारत में बेचे जाने वाले मॉडल
भारतीय ऑटो बाजार में हुंडई की क्रेटा एसयूवी और वेन्यू एसयूवी के साथ-साथ ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, आई20 हैचबैक और ऑरा सेडान तथा वरना सेडान मॉडल बिक रहे है। हुंडई की एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों के बीच क्रेटा मॉडल की बहुत मांग है। इस सेगमेंट में हुडई की क्रेटा सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts