Hyundai new Verna Car: हुंडई की वरना कार एक समय में बाजार में युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर थी। सेडान सेगमेंट हुंडई वरना का बाजार में मुकाबला होंडा सिटी से था। जहाँ एक ओर ग्राहक होंडा सिटी पर ज्यादा भरोसा करते हैं, वही दूसरी ओर युवा हुंडई वरना को ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें, हुंडई वरना (Hyundai Verna) की लॉन्चिंग के बाद इसके फीचर्स और लुक में काफी बदलाव किया गया है। कंपनी ने इस कार का लुक यूथ सेंट्रिक रखा, बावजूद इसके हुंडई वरना की बिक्री में गिरावट आयी है। बाजार में हुंडई वरना की बिक्री में कमी का कारण कॉम्पैक्ट SUV की बढ़ती डिमांड है। अब हुंडई अपने वरना मॉडल को बहुत जल्द अपडेटेड वर्जन में लॉन्च करने वाली है।
ऑटो एक्सपो में होगी पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हुंडई वरना को कई बार टेस्टिंग भारत में देखा जा चुका है। हुंडई अपनी (Hyundai Verna) कार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में हुंडई वरना को पेश करेगी।
हुंडई वरना का लुक
हुंडई वरना के अपडेटेड वेरिएंट (Updeted Veriant) में आगे और पीछे के बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक शार्क फिन एंटीना, आगे और पीछे एलईडी लाइटिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, कंपनी ने वरना के टेल लैंप के साथ हेडलाइट को दोबारा डिजाइन किया है। इसके अलावा हुंडई वरना में मौजूदा जनरेशन की अपेक्षा एक नया ग्रिल भी दिया गया है। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए 2023 Hyundai Verna में कुछ एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
हुंडई वरना का इंजन
हुंडई वरना के मौजूदा वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जो 113 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया है, जो 118 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। हुंडई की इस कार में मैनुअल, डीसीटी, सीवीटी और टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया हुआ है।
अपडेटेड वेरिएंट में होगा हाइब्रिड इंजन
हुंडई के अपडेटेड वेरिएंट को कंपनी माइल्ड हाइब्रिड (Hybrid Engine) पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से हुंडई की इस नई जेनरेशन कार में हाइब्रिड पावरट्रेन देने की पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि New Hundai Varna में कंपनी माइल्ड हाइब्रिड इंजन दे सकती है।