spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai new electrik: हुंडई लॉन्च करने जा रहीं है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगेगी 18 मिनट

Hyundai ioniq 5 india launch: हुंडई मोटर इंडिया बहुत जल्द भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Ioniq 5 (Ioniq 5 ) कार होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने कहा है कि ये भारत में अपना नया EV प्लेटफॉर्म पेश करेगी, जिसका नाम E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) है। इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली ये हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 ही होगी। 

हुंडई  Ioniq 5 की खासियत 
इस नए प्लेटफार्म 5-लिंक रियर सस्पेंशन की बदौलत बेहतर राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग से लैस होगा। कस्टमर्स इस इलेक्ट्रिक कार को 350 kW DC चार्जर से मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को हुंडई आयनिक 5 को ग्लोबल मार्केट (Global market) में पेश किया जा चुका है। हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार कई मामले में किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार के जैसी ही है। बताया जा रहा है कि हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। इसके बाद इस कार को कंप्लीट नॉक डाउन (सीकेडी) मॉडल के रूप में इसे भारतीय मार्किट में लॉन्च करेगी। 

लुक और फीचर
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर में फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल, LED हेडलैंप्स और स्क्वायर DRLs, 20 इंच के एयरोडायनामिक-डिजाइन अलॉय व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। वही इसमें शार्क फिन एंटेना के साथ ही अंदर की ओर डैशबोर्ड पर एक बड़ा कंसोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम (Infotenment System) के लिए एक-एक स्क्रीन दी हुई है। 

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन हाइलाइट्स में दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, और दूसरी लाइन में एक एडजस्टेबल सीट और एक स्लाइडिंग सेंटर कंसोल दिया हुआ है। वही विश्व बाजार में बिकने वाले इस मॉडल में RWD या AWD दोनों में कॉन्फ़िगरेशन 58kWh और 72.6kWh बैटरी पैक भी दिए गए हैं। अभी इस बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार में हुंडई कौन सा मॉडल लॉन्च करेगी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts