spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai Upcoming SUV: जल्द बाजार में दस्तक देगी हुंडई की नई एसयूवी, ऑफिशियल तस्वीरें हुई जारी, जानें क्या होंगे फीचर्स

    Hyundai Mufasa: हुंडई की भारतीय बाजार में कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है और ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर भी है। हाल ही में हुंडई ने अपनी अपकमिंग कार मुफासा (Mufasa) की आधिकारिक फोटोज शेयर की है। फिलहाल के लिए कंपनी ने इस कार को चीनी बाजार में पेश किया है। चीन के बीजिंग में हुंडई का ऑटोमोटिव ग्रुप (बीएआईसी) के साथ करार हुआ है। हुंडई ने पिछले महीने की शुरुआत में मुफासा एडवेंचर कॉन्सेप्ट के साथ प्रोडक्शन मॉडल का प्रीव्यू किया था। चीनी ऑटो बाजार में हुंडई मुफासा ix35 को रिप्लेस करेगी।

    कार्टून कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है मुफासा 

    हुंडई मुफासा (Hyundai Mufasa) कंपनी की बच्चे के लिए बनाई गई एनिमेटेड क्लासिक फिल्म द लायन किंग के राजा कैरेक्टर से प्रेरित है, जो फिल्म साल 1994 की काफी हिट हुई थी। आपको बता दें, मुफासा का कांसेप्ट कोरियाई कार निर्माता की प्रीमियम टक्सन एसयूवी पर बेस्ड है। आपको बता दें, हुंडई मुफासा कपंनी की क्रेटा (Creta) और वेन्यू (Venue) से बड़ी एसयूवी होगी।

    ऐसा होगा लुक और डिजाइन

    हुंडई की अपकमिंग एसयूवी मुफासा (Mufasa) के डिजाइन और लुक की बात करें तो यह एक एडवेंचर कॉन्सेप्ट एसयूवी है, जिसमें एक लिफ्ट किट और बड़े और चौड़े ग्रिपी ऑफ-रोड टायर का एक सेट दिया है और इसमें कस्टम-मेड 18-इंच अलॉयल व्हील दिए हैं। इसमें मिलने वाला ग्राउंड क्लीयरेंस और चौड़ा ट्रैक इसे उचित ऑफ-रोड स्टांस प्रदान करता है। इसके अलावा इस एसयूवी में बंपर पर फॉक्स एल्युमीनियम एक्सेंट दिया है, जो स्किड प्लेट्स से मिलते जुलते है। वहीं, इसमें माउंटिंग पॉइंट्स, साइड सिल्स पर एक विशेष पैटर्न, हुड हैंडल, एक डिफेंडर-स्टाइल रियर विंडो इंसर्ट और इंटीग्रेटेड एलईडी के साथ एक फ्यूचरिस्टिक रूफ रैक मिल सकते हैं।
    आपको बता दें, हुंडई मुफासा (Hyundai Mufasa) एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी कंपनी ने शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में डुअल टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts