spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hyundai Verna 2023: हुंडई अपनी इस सेडान कार को नए अवतार करने वाली है लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

    Hyundai Verna 2023: आज के समय ज्यादातर कंपनियां अपने एक के बाद एक मॉडल को नए अवतार में लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब हुंडई मोटर इंडिया भी अपने सबसे पॉपुलर सेडान मॉडल हुंडई वेरना (Hyundai Verna) को नए अवतार में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस सेडान की लॉन्चिंग डेट के साथ ही नई हुंडई वेरना सेडान की ऑफिशियल तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें इस कार का लुक बहुत शानदार लग रहा है। वहीं, कंपनी की इस कार में सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी, जो ग्लोबल बाजार में बिकने वाली टक्सन एसयूवी और एलांट्रा जैसे मॉडल्स देखी जाती है। इसके अलावा आपको बता दें, कंपनी ने इस कार को बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

    ऐसा है एक्सटीरियर डिजाइन

    हुंडई वेरना (Hyundai Verna) का डिजाइन पुराने मॉडल से बहुत अलग है, जिसमें एक स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप और फुल LED लाइट बार है जो किनारे तक फैला हुआ है और ग्रिल लगभग टक्सन के जैसी है और दरवाजों में आकर्षक कैरेक्टर लाइन्स और स्टाइलिश डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए हुए है। वहीं, इस सेडान कार के पिछले हिस्से का डिजाइन सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें टेल-लैंप में एक फुल एलईडी लाइट बार और क्रिस्टल एलिमेंट दिए गए हैं। 

    इंजन और पावर 

    हुंडई की नई वेरना (Hyundai Verna) सेडान में 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 160hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें दूसरा 115hp, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो पुरानी वेरना कार से लिया गया है। वहीं, कंपनी ने दोनों इंजन में RDE और ई20 फ्यूल के अनुसार तैयार किए हैं और नई वरना सेडान में कंपनी ने डीजल इंजन नहीं दिया है। 

    क्या होगी कीमत

    हुंडई वेरना (Hyundai Verna) में कंपनी ने चार ट्रिम्स EX, S, SX और SX(O) में पेश किया है। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन टॉप मॉडल्स में मिल सकता है और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन निचले ट्रिम्स में दिया गया है। वहीं, नई हुंडई की नई वेरना सेडान की कीमत 60,000 से 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts