spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways: रेल मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी राजधानी, जल्द ही इन बड़ी ट्रेनों के किराये में होगी कटौती

Indian Railways: भारतीय रेल ने अपने यात्रियों को बड़ी खुश खबरी देते हुए कुछ ट्रेनों के किराये में बदलाव किया है। कोरोना कल में रेलवे ने बहुत बदलाव किए थे। अब रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। हाल ही में रेल मंत्री ने राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराये को कम करने की बात कही है। 

प्रीमियम ट्रेनों का कम होगा किराया 
रेलवे अपने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए अब राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi) और दूरंतो (Duronto) जैसी प्रीमियम ट्रेनों में डायनैमिक किराये (dynamic fare) को खत्म कर सकती है। रेल मंत्री से  लोक सभा में एक सवाल पूछा गया कि निगेटिव रेस्पॉन्स और पैसेंजरों की संख्या में कमी को देखते हुए क्या सरकार डायनैमिक किराये की व्यवस्था को वापस लेने पर विचार कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि फिलहाल सरकार की फ्लेक्सी फेयर पॉलिसी को वापस लेने की कोई योजना नहीं है। 

रेल मंत्री ने दी जानकारी 
रेल मंत्री ने बताया, ‘रेलवे डायनामिक किराया प्रणाली वह प्रणाली है जिनमें किराया मांग के अनुसार  तय किया जाता है। इसके तहत 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो जाने के साथ ही किराया 10 प्रतिशत बढ़ जाता है। जैसे-जैसे सीटें कम होती जाती हैं वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाता है। हालांकि ये सभी तरह की ट्रेनों में लागू नहीं है,यह व्यवस्था 9 सितंबर, 2016 को राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनों में लागू की गई। लेकिन अब कई रूट्स पर रेल का किराया हवाई जहाज से भी ज्यादा महंगा हो गया है।  इससे अब लोग समय और पैसे दोनों में किफायती होने के चलते हवाई यात्रा करने लगे हैं, जिससे रेलवे के यात्रियों की संख्या में कमी आई है।’

रेलवे यात्रियों की संख्या हुई कम 
रेल मंत्री ने कहा कि कोरोना काल से पहले के दौर में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम (Flexi fare system) में पैसेंजर और ट्रेनों से होने वाली कमाई नॉन-फ्लेक्सी से ज्यादा थी, लेकिन फिर भी सरकार की इस पॉलिसी को वापस लेने पर कोई विचार नहीं कर रही है। रेल मंत्री ने कहा, ‘रेलवे और एयरलाइन ट्रांसपोर्ट के दो अलग-अलग मोड हैं। वॉल्यूम, कनेक्टिविटी और सुविधा के मामले में इनकी तुलना नहीं हो सकती है। एयरलाइंस में अधिकतम किराये की कोई सीमा नहीं है जबकि रेलवे ने पूरे साल के लिए अधिकतम किराया तय कर रखा है। एयरलाइंस का किराया कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. रेलवे का किराया एयरलाइन से कम या ज्यादा हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं.यह पैसेंजर को तय करना है कि उसे रेलवे से यात्रा करनी है या एयरलाइंस से।’
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts