spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mini Cooper Electric: मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार की जानकारी हुई लीक, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज, जानें क्या है इसमें खास

    Mini Cooper Electric: ब्रिटेन की मशहूर लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू  के स्वामित्व वाली मिनी (Mini) ने ऑफिशियल तौर पर अपनी नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कूपर (Cooper) थ्री-डोर हैचबैक की जानकारियां शेयर की है। यह जानकारियां उस बात का सबूत है, जो इस साल मार्च में एक ब्रिटिश ऑटोमोटिव पब्लिकेशन के साथ बातचीत में मिनी के बॉस स्टेफनी वुर्स्ट ने इस कार के बारे में खुलासा किया था। नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 300 से 400 किमी के तक की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी।

    नेक्स्ट जेनरेशन व्हीकल का पहला मॉडल

    मिनी कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन व्हीकल लाइनअप के लिए यह अपकमिंग मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार पहला मॉडल होगा। इस कार के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक कार ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक ड्राइविंग का लुत्फ देगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक ड्राइविंग के आनंद के लिए ही इस कार को बनाया गया है। कूपर इलेक्ट्रिक को कंपनी दो अलग-अलग पावर वर्जन में पेश करेगी और इसमें सिर्फ थ्री-डोर हैचबैक बॉडी स्टाइल मिलेगा।

    मिनी कूपर ई

    कंपनी की एंट्री-लेवल मिनी कूपर ईवी में सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो 181 hp का पीक पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी इसमें 40.7 kWh बैटरी पैक भी देगी, जो इलेक्ट्रिक मोटर कार के फ्लोर में लगा होगा। एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक कार 300 किमी की अनुमानित रेंज ऑफर कर सकती है।

    न्यूनतम रेंज 386 किमी होगी

    मिनी प्रमुख ने पहले कहा था कि यह ईवी सिंगल चार्ज पर पर 386 किमी कि न्यूनतम रेंज ऑफर करेगी। अब कंपनी ने साफ़ कहा है कि कूपर ईवी कि रेंज 400 किमी तक होगी और यह रेंज पिछली पीढ़ी की 233 किलोमीटर की रेंज से काफी बेहतर होगी। आपको बता दें, मिनी कूपर को कंपनी ने बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चीनी ज्वाइंट वेंचर पार्टनर ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ मिलकर बनाया है, जो ऑल-न्यू ईवी आर्किटेक्चर स्पॉटलाइट पर आधारित है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts