spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Innova Hycross: ग्लोबल मार्केट में आ रहा है इनोवा का हाइब्रिड धाकड़ माॅडल, गज़ब का माइलेज और शानदार है लुक

Innova Hycross: टोयोटा ने एक बेहद ही शानदार और एडवांस फीचर्स वाली  इनोवा एमपीवी के नए वेरिएंट के टीज़र को टोयोटा इंडोनेशिया (Toyota Indonesia) के सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म पर शेयर किया है। जिसके बाद ग्राहकों में इस शानदार एमपीवी  (MPV) को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनोवा अपनी इस एसयूवी को अगले महीने के भीतर के इंटरनैशनल लेवर पर पेश करेगी। वहीं, उम्मीद ये भी की जा रही है कि यह यह एमपीवी जल्द ही भारत मार्केट में भी धूम मचाती नज़र आएगी। टीज़र में गाड़ी की इमेज दिखाई दे रहा है कि यह एमपीवी वर्तमान इनोवा क्रिस्टा से ओरिजिनल डिजाइन से अलग दिखती है। 

लुक और कैसे हो सकते हैं फीचर्स ?

टोयोटा की इस नई कार के डिज़ाइन को देखकर इनोवा टोयोटा कोरोला क्रॉस (Innova Toyota Corolla Cross) की झलक दिखाई देती है जिसके फीचर्स एडवांस फीचर्स की श्रेणी में आते हैं। टोयोटा कोरोला क्रॉस इंटरनैशनल मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है और अब इनोवा हाइक्राॅस की लाॅन्चिंग होने के बाद कंपनी की बढ़त और अधिक बढ़ जाएगी। इस कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिलती है। एक अप-राइट हेक्सागोनल ग्रिल (Up-right hexagonal grill) भी है। वहीं, इमेज में एलईडी डीआरएल दिखाई नहीं दे रहे हैं। बोनट में मजबूत क्रीज हैं जो एमपीवी (MVP) को एसयूवी (SUV) जैसा लुक देते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts