spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iVoomi S1 240: आईवूमी ने दमदार फीचर्स के साथ पेश किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 240 किमी की देगा रेंज, जानें कीमत

    iVoomi S1 240: देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धूम मची हुई है। रोज़ाना एक से बढ़कर एक स्कूटर्स को भारतीय मार्केट में पेश किया जा रहा है। वहीं,  iVoomi Energy (आईवूमी एनर्जी) ने कंपनी ने भी अपने S1 80, S1 100 और S1 240 के साथ-साथ Ivoomi S1 स्कूटर को नए लेटेस्ट फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है। सबसे खास बात तो ये है कि कंपनी ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत भी 69,999 रुपये से शुरू करके 1.21 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्जिंग में आपको 240 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है। 

    40 KM प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय

    कंपनी ने अपने इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया है जिसमें 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक, एक्सट्रा टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर (3.3 bhp) से लैस होगा। वहीं, इसकी बैटरी की इतनी क्षमता होगी है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लेगा और आपके सफर और भी आसान बनाएगा। 

    जानिए कैसे हैं iVoomi S1 240 के फीचर्स 
     

    अपने ग्राहकों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते आईवूमी कंपनी ने iVoomi S1 240 में कईं शानदार फीचर्स को शामिल किया है जिससे इसकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ने की संभावना है। इस स्कूटर में तीन- ईको, राइडर और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। वहीं, एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, मॉनेटरिंग सिस्टमए GPS ट्रैकर, और ड्यूल थ्रॉटल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को ऐड किया गया है। राइडर की सुरक्षा का खासा ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दिया है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts