spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Jawa 42 Bobber: क्लासिक लीजेंड्स ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, जानिए क्या है इसके फीचर्स और कीमत

    Jawa 42 Bobber Pros and Cons: महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) कंपनी ने हाल ही में अपनी नई बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) लॉन्च की है। क्लासिक लीजेंड्स ने इससे पहले 2019 में जावा पेराक बॉबर लॉन्च की थी,अब कंपनी की जावा 42 बॉबर दूसरी बाइक है, जिसे 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आपको बता दें, इसके अलग-अलग कलर की कीमत भी अलग है। जावा की इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.06 लाख रुपये है, तो इसके जैस्पर रेड (डुअल टोन) टॉप वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपये है। जावा की इस बॉबर बाइक की खासियत यह है कि इसमें सिंगल सीट ही दी हुई है। 

    जावा बॉबर का लुक्स और फीचर्स
    क्लासिक लीजेंड्स की इस बाइक के लुक्स की बात करें तो इसका लुक बाकी बाइक्स से बहुत अलग है। इस बाइक में राउंड शेप के हेडलैंप्स और सर्कुलर इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। वहीं, इसमें आगे और पीछे LED लाइटिंग और स्पॉक व्हील वाले टायर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट और रियर दोनों टायर्स काफी चौड़े हैं। जावा 42 बॉबर में में एक खास बात यह है कि इसमें सिंगल सीट दी हुई है, जिससे इसका लुक काफी अलग आ रहा है। इसीलिए कंपनी ने एक्सेसरीज के तौर पर भी सेकेंड सीट का ऑप्शन नहीं दिया है। हालांकि सीट काफी कंफर्टेबल है, जिसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। 

    जावा 42 बॉबर में LCD डिस्प्ले 
    जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। जावा 42 बॉबर की डिस्प्ले में स्पीड से लेकर, ट्रिप मीटर, टाइम, फ्यूल सहित सारी जानकारी दी गई है। वहीं, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी या टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में कॉन्टिनेंटल-सोर्स ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक की खास बात है यह है कि इसमें एक USB चार्जिंग सेटअप भी दिया हुआ है, जिसमें टाइप ए के साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है। 

    जावा 42 बॉबर इंजन और परफॉर्मेंस
    क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) की नई बाइक जावा 42 बॉबर में कंपनी ने 334cc का इंजन दिया है, जो 30.64 bhp की पावर और 32Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ साथ ही कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है और बाइक के दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक और Slipper Clutch जैसे फीचर्स भी दिए हैं। आपको बता दें, ये बाइक देखने में हैवी लगती है, लेकिन फिर भी चालाक इस बाइक को आसानी से हैंडल कर सकते हैं। 
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts