spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kawasaki Bike: बाज़ार में आते ही कावासाकी की इस बाइक ने मचा डाला धमाल, जानिए कितनी देती है रेंज व क्या है कीमत

Kawasaki Ninja 650: कावासाकी ने हाल ही में भारत में अपनी 2023 निंजा 650 लॉन्च की है। कावासाकी के न्यू लॉन्च मॉडल की शुरूआती कीमत 7.12 लाख रुपये है। आपको बता दें, कावासाकी निंजा 650 की कीमत कंपनी के मौजूदा मॉडल से 17,000 रुपये ज्यादा है। हालांकि कावासाकी निंजा 650 में वर्तमान मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें, कावासाकी वर्सेज 650 (Kawasaki Versys 650) की तरह ही कावासाकी निंजा 650 में भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है। 
 
कावासाकी निंजा 650 की खासियत 
कावासाकी निंजा 650 के ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) में दो मोड दिए गए हैं, जो इंटरवेंशन के लेवल को एडजस्ट करने का काम करते हैं। इसके अलावा बाइक में दिए ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद भी किया जा सकता है। वहीं, नई कावासाकी निंजा 650 में कंपनी ने ज्यादा चेंज नहीं किए हैं, लेकिन कावासाकी निंजा 400 के जैसे ही अपडेटेड लाइम ग्रीन बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं 

कावासाकी निंजा 650 फीचर्स 
कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Versys 650) के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक, रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। वहीं, इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल को बंद किया जा सकती है, लेकिन ABS को बंद नहीं किया जा सकता है। इस बाइक में एबीएस लगातार ऑन रहकर काम करने में सक्षम रहेगा। 

कावासाकी निंजा 650 का इंजन 
नई कावासाकी निंजा 650 में कंपनी ने 649cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 67 bhp और 64 Nm आउटपुट देने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसके इंजन को स्लिपर क्लच (Slipper Clutch) के साथ जोड़ा है और मिड साइज स्पोर्ट टूरर में ये 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts