Kia Cars: किआ कार को खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है ,कंपनी अब किया की डिलीवर की गयी कार को वापस मंगवा रही है। दरअसल, किया कंपनी की कार के Airbag Software में खराबी के कारण कंपनी ने ये कदम उठाया है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, Kia India ने अपनी Kia Carens एमपीवी के सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रिकॉल की घोषणा की है। किआ कैरेन्स में एयर बैग कंट्रोल मॉड्यूल (ACU) सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार की खराबी की जाँच के लिए कंपनी ने ये अभियान चलाया है। किआ कंपनी वाहनों की जाँच के लिए के लिए वाहनों को स्वेच्छा से वापस बुलाने का फैसला किया है। वहीं, अगर आवश्यकता हुई तो कंपनी सॉफ्टवेयर भी मुफ्त में अपडेट करेगी।
किआ यूजर्स चेक कर लें कारों की लिस्ट
अगर आपके पास भी किआ कैरेन्स कार है तो सम्भावना है कि वो खराब हो सकती है ,तो कंपनी आपसे सम्पर्क कार सकती है। किआ के जिन वाहनों में खराबी की शिकायत सामने आ रही है ,उसके लिए ग्राहकों को अपॉइंटमेंट शेड्यूल के लिए अपने नजदीकी किआ अधिकृत डीलरों से संपर्क करना होगा। इसके अलावा किआ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल सेट करा सकते है या फिर किआ कॉल सेंटर पर कॉल कर सकते है।
किआ कैरेंस 7 सीटर कार
किआ कंपनी की जिस कार के Airbag Software में खराबी सामने आयी है उसमे किआ कैरेंस शामिल है। किआ की ये कार 5 ट्रिम्स में बाजार में उपलब्ध है। किआ की ये 7 सीटर कार है ,जो ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी एमपीवी कार को टक्कर देती है। किआ की इस किआ कैरेंस कंपनी ने तीन इंजन ऑप्शन दिए है ,जिनमे 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm), 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS/242Nm), और 1.5-लीटर डीजल (115PS/250Nm) शामिल है। इस कार की कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.70 लाख रुपये तक जाती है।
फीचर्स
किआ कंपनी की इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीट भी दी गयी है। इसके अलावा इस कार में 64 रंगों में एंबियंट लाइटिंग, हवादार फ्रंट सीट और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी शामिल है।