Kia Concept EV9: किआ ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कांसेप्ट ईवी9 (Kia Concept EV9) को पेश किया है। किआ की कांसेप्ट ईवी9 को कंपनी के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। किआ की इस कार को फ्रेजाइल मरीन ईकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अपसाइकिल की गई सामग्रियों से तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि किआ कि ये ईवी9 दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन भारत में ये कार लॉन्च होगी या नहीं। अभी इस बारे में कंपनी कोई घोषणा नहीं की है।
कॉन्सेप्ट ‘बोल्ड फॉर नेचर’ से है प्रभावित
किआ की ईवी9 (Kia Concept EV9) ब्रांड की सबसे लेटेस्ट डिजाइन भाषा- ओपोसिट्स यूनाइटेड पर बेस्ड है और कॉन्सेप्ट ‘बोल्ड फॉर नेचर’ पिलर से प्रेरित है, जो इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को बोल्ड आकार देने में पूरी तरह से सहायता करता है। कॉन्सेप्ट ईवी9 की लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी, ऊंचाई 1,790 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3,100 मिमी का है। किआ कॉन्सेप्ट ईवी9 में अपराइट स्टांस दिया गया है, जिससे ये कार देखने में बहुत आकर्षित लग रही है और लॉन्च होने के बाद ये और बेहतर हो सकती है।
ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर है बेस्ड
किआ कॉन्सेप्ट ईवी9 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है, जो किआ ईवी डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्हीकल के चेसिस भी शामिल हैं। वहीं, ईवी9 के स्केलेबल व्हीलबेस के कारण ही कंपनी को अलग तरह के व्हीकल का निर्माण करने में सहायता मिली है। आपको बता दें, यही प्लेटफॉर्म मौजूदा समय में भारत में बेचीं जाने वाली किआ ईवी6 में भी दिया गया है।
किआ केए4 भी की पेश
किआ कांसेप्ट ईवी9 (Kia Concept EV9) के अलावा कपनी ने किआ केए4 (Kia KA4) भी ऑटो एक्सपो में पेश की है। सड़क पर बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसे एसयूवी जैसा बोल्ड डिजाइन दिया गया है। वहीं, किआ केए4 में एक दमदार यूवी स्टांस और एकदम नया एक्सटीरियर दिया गया है, जो इस कार को एक जबरदस्त लुक देता है। हालांकि इसके व्हीकल का इंटीरियर भी कंपनी के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया है। आपको बता दें, कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो ने टेलुराइड और 2021 सोरेंटो एसयूवी जैसे ग्लोबल अवार्ड-विनिंग व्हीकल भी डिजाइन किये हैं।