spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kia Hike Price: किआ ने बढ़ाई इस कार की कीमत, थोड़े नहीं अब देने होंगे एक लाख रुपये ज्यादा, जानिए कीमत

Kia EV6 Price Hike: पिछले साल जून 2022 में किआ इंडिया ने 59.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी6 लॉन्च की थी। भारत में ये कार ईवी को सीबीयू के रूप में आयात की जा रही है। किआ कंपनी की ये भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वार की कीमत बढ़ा दी है। किआ की ऑल-इलेक्ट्रिक किआ ईवी6 (Kia EV6) के लिए ग्राहकों को अब एक लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। किआ ईवी6 के जीटी लाइन आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत पहले 59.95 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 64.95 लाख रुपये हो गयी है। 

किआ ईवी6 कार की खासियत 

किआ ईवी6 (Kia EV6) एक 5-सीटर कार है, जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट जीटी लाइन रियर-व्हील-ड्राइव और जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया है, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर कंपनी 708 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस पावर और 350 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है और ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 325 पीएस पावर और 605 एनएम टॉर्क पैदा करता है। भारतीय बाजार में किआ ईवी6 बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयनिक5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को टक्कर देती है। 

किआ ईवी6 के फीचर्स 

किआ ईवी6 (Kia EV6) के फीचर्स  की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्ले, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक कार में  वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, सनरूफ, आठ एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं, इस कार में एडीएएस (ADAS) फीचर्स भी दिया गया है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट सहित ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts