spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kia Seltos Facelift: क्रेटा को धूल चटाने 4 जुलाई को एंट्री करेगी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मिलेंगे नए दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Kia Seltos Facelift: भारतीय बाजार में किआ इंडिया (Kia India) की सबसे पॉपुलर एसयूवी किआ सेल्टोस है, जो बिक्री में हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देता है। अब कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। किआ 4 जुलाई को किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) मॉडल को लॉन्च करेगी, लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा कंपनी जुलाई के अंत में करेगी। आपको बता दें, किआ सेल्टोस को कंपनी ने भारतीय बाजार में साल 2019 में लॉन्च किया था और किआ कंपनी की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी साबित हुई है। इसके अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। नए फीचर्स जोड़े जाने के कारण इसकी कीमतों में इजाफा होने की संभावना है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एक्सटीरियर

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसमें इसके एक्सटीरियर में हुए बदलाव को देखा गया है। सेल्टोस फेसलिफ्ट के फ्रंट बम्पर को खास डिजाइन में तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें पूरी तरह से नए हेडलैंप असेंबली के साथ रिडिजाइन किए गए इंटर्नल और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, और बड़ा ग्रिल और इसके साथ ही बम्पर में नए फॉग लैंप हाउसिंग भी जोड़े गए हैं। वहीं, पिछले हिस्से में नए डिज़ाइन वाला टेल गेट मिलेगा. प्रोफ़ाइल में बहुत अधिक बदलाव नहीं हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील शामिल है।

इंटीरियर और फीचर्स

सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नया ट्विन-स्क्रीन लेआउट दिया है और इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है। आपको बता दें, सेल्टोस फेसलिफ्ट को ADAS भी मिलने की संभावना है और इस फीचर के साथ आने वाली ये किआ की पहली कार होगी। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग और हिल-असिस्ट कंट्रोल, वाहन स्थिरता प्रबंधन और अन्य सेफ्टी सुविधाएं दी गयी है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का इंजन 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 115hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 116hp वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल में टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। गियरबॉक्स ऑप्शन इस कार में आउटगोइंग मॉडल से लिया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts