spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    पहाड़ों पर चलने के लिए 2 व्हील ड्राइव, 22 की माइलेज, महज इतने की मिल रही Kia की यह धांसू SUV

    Kia Seltos: इंडिया में लोग घर के लिए ऐसी कार खरीदते हैं जो All purpose हो यानि उसे रोजमर्रा के काम के लिए यूज कर सकें। घर के सदस्य उसे वीकेंड पर घूमने जाने के लिए भी ले जाएं। ऐसे ही बाजार में एक सस्ती कार है Kia Seltos. इस कार में सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं, यह 2 व्हील ड्राइव कार ट्रिप में सामान रखने के लिए बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। इसमें लेन-कीप असिस्ट का फीचर दिया गया है।

    टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। Kia Seltos 5 सीटर कार है। जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसमें पेट्रोल पर बड़ी आसानी से 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। किआ मोटर्स अपनी इस धाकड़ कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। इसमें 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन

    कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे इसमें खराब रास्तों पर हाई पिकअप मिलती है। इस एसयूवी कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार का टॉप मॉडल 23.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 2 व्हील ड्राइव कार है। कार में छह एयरबैग मिलते हैं। कार में रियर सीट पर एसी वेंट का भी ऑप्शन है।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts