spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kia Sonet X Line: किआ लाॅन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती शानदार SUV, फीचर्स GTX Plus के मॉडल जैसे होंगे

    Kia Sonet X Line: किआ कंपनी की नई SUV बेहद ही आकर्षक मॉडल में बाजार में आ रही है। इस कार का लुक देखने में सुपर स्पोर्टी लग रहा है। किआ के इस वेरिएंट में ये सॉनेट मॉडल है। किआ सॉनेट एसयूवी कार के द्वारा किआ ने इंडिया में सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में लॉन्च की है। आपको बता दें किआ (Kia) कंपनी ने अपनी कार की लॉन्चिंग के समय इस सेगमेंट में जो फीचर्स दिए थे वे कंपनी के अन्य  किसी मॉडल में नहीं मिलते। 

    किआ कंपनी अब किआ सॉनेट एसयूवी कार को बाजार में पेश करने जा रही है इस सॉनेट सेगमेंट को कंपनी की एक्स- लाइन वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इस वेरिएंट की सॉनेट कार (Kia Sonet) को कंपनी बहुत ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक बनाने का काम कर रही है। इसके आलावा कंपनी ने सेल्टॉस एसयूवी (Kia Seltos) को भी एक्स-लाइन वेरिएंट में बाजार में ला चुकी है।   

    एक्स लाइन वेरिएंट को GTX Plus वेरिएंट के बेस पर डिजाइन किया जा रहा 

    किआ की इस सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट को GTX Plus वेरिएंट के बेस पर डिजाइन किया जा रहा है। बिलकुल ऐसा ही जैसा अपने किआ के सेल्टॉस मॉडल में भी देखा था, एक्स-लाइन वर्जन में कंपनी ने केवल कार के एक्सटीरियर को ही बदला है और सॉनेट एक्स-लाइन में मैट ग्रेफाइट कलर देखने को मिलेगा। इस नए कलर में कार को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ORVM पर ग्लॉसी ब्लैक एलिमेंट्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स पर पियानो ब्लैक फिनिश और क्रोम को क्लासी ब्लैक क्रोम से अलग बनाया है। इससे अलग इस कार में बंपर, व्हील, ग्रिल और दूसरी जगहों पर रेड एलिमेंट्स भी जोड़ सकती है। किआ कंपनी की एक्स-लाइन हुंडई कार की एन-लाइन के जैसी ही है।     

    Rare and Unexpected! Sonet X line is all that and more.

    Coming soon.

    Know more: https://t.co/7Lu8dwHgJF#Kia #KiaIndia #TheSonetXLine #TheNextFromKia #MovementThatInspires #TheRareKind

    — Kia India (@KiaInd) August 20, 2022

    फीचर्स GTX Plus के मॉडल जैसे ही रहेंगे

    किआ की इस कार के इंटीरियर की बात की जाये तो इस वैरिएंट में सब कुछ GTX Plus के मॉडल जैसा ही है। इस कार को स्पोर्टी फील देने के लिए डार्कर शेड का भी उपयोग किया गया है। वहीं, इस कार में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दिया जायेगा अन्य फीचर्स GTX Plus के मॉडल जैसे ही रहेंगे। किआ की ये  कार इंजन और ट्रांसमिशन के मामले में  7-स्पीड DCT के साथ 1.0L टर्बो पेट्रोल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ 1.5L डीजल इंजन दिया जायेगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts