spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kia: ऑटो एक्सपो 2023 में किआ पेश करेगी 10 धांसू कार, कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मॉडल को भी करेगी शोकेश

    Auto Expo 2023: जनवरी 2023 में दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो को लेकर भारतीय बाजार में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडल पेश करने की तैयारी कर ली है। इसी लिस्ट में किआ कंपनी भी शामिल है, जो ऑटो एक्सपो 2023 में अपने 10 नए वाहनों को शोकेश करेगी। किआ के इन 10 नए मॉडल्स में एक ईवी और एक बड़ी आरवी भी शामिल है। आपको बताते हैं कि किआ कौन- से नए मॉडल इवेंट में पेश करने वाली है 

    ईवी9 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट होगा पेश 

    किआ कंपनी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपने ईवी9 (Kia EV9) इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। किआ की ईवी9 मुख्य तौर पर लोगों को लुभाने का काम करेगी। हाल ही में किआ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ईवी9 का टीजर जारी किया था। किआ ने अपनी ईवी9 की वैश्विक शुरुआत पहली बार 2021 में होने वाले लॉस एंजिल्स मोटर शो में की थी। 

    ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड 

    किआ ईवी9 (Kia EV9) का प्रोडक्शन कंपनी अगले तक पूरा कर सकती है और यह एक 7 सीटर कार होगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो किआ ईवी9 में 
    कंपनी के सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल अप फ्रंट, स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, चारों ओर बॉडी क्लैडिंग, वर्टिकल एलईडी टेल लाइट्स के साथ-साथ दोनों सिरों पर स्किड प्लेट्स के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन दिया जा सकता है। किआ ईवी9 किआ ईवी6 के जैसे ही ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। 

    सेल्टोस फेसलिफ्ट भी हो सकती है पेश 

    ऑटो एक्सपो में किआ ईवी9 के अलावा किआ नई जेनरेशन की कार्निवल और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन को भी शोकेश कर सकती है। हालांकि, वैश्विक बाजार में ये कार पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है। इस एमपीवी का डिजाइन एसयूवी प्रेरित है और डीआरएल के साथ तेज दिखने वाली एलईडी हैडलाइट्स भी डिजाइन की गयी है। इसके साथ ही साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील, साथ ही नई एलईडी टेल लाइट्स दी हुई हैं जो अब आपस में एक साथ जुड़ी हुई हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts