spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Komaki Venice Eco: दीवाली से पहले कोमाकी लेकर आई शानदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी है कीमत

    Komaki Venice Eco: दीवाली से पहले कई विदेशी कंपनियां भारत मंे बड़े स्तर पर नई इलेक्ट्रिक वाहनों को लाॅन्च करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी कोमाकी ने इंडियन मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी वेनिस इको (Komaki Venice Eco) लाॅन्च किया है। सबसे खास बात ये है कि इस नए शानदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 79000 हजार रूपए हैं। यह एक हाईस्पीड स्कूटर है और इसका इंजन भी बहुत एडवांस तरीके से बनाया गया है। 

    100 किलोमीटर तक की रेंज

    कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को लाॅन्च करने के बाद यह दावा किया है कि सिंगल चार्जिंग में यह स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देगा और इस फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का वक्त चाहिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम फेरो फाॅस्फेट बैटरी दी गई है। वहीं, अगर बात के इसके पावरट्रेन की तो यह 11 लो स्पीड और 6 हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लाइनअप में भी शामिल हो जाएगा। इस स्कूटर को चार्ज करन में प्रति चार्ज 1.8 से 2 यूनिट बिजली की खपत होगी। 

    Komaki Venice Eco Electric Scooter Launched In India At Rs 79,000 is available in seven colours.#automotive #autonews pic.twitter.com/MEcEqpta8n

    — Hitesh Yagnik (@hiteshyagnikk) October 4, 2022

    जानिए फीचर्स 

     इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी वेनिस इको ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तरह मेटल फ्रेम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। डिजाइन के लिए कोमाकी वेनिस इको इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैकरेस्ट और रेट्रो स्टाइल में पेश किया गया है। फीचर्स के लिए इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रास्ता नेविगेट करनेके लिए नेविगेशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही यह डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह भी काम करेगा। इसमें सात अलग-अलग रंग हैं जिनमें नारंगी, काला, लाल, हरा और अन्य जैसे रंग शामिल हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts