spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    KTM 1290 Bike: केटीएम 1290 एडवेंचर एस बाइक से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें क्या है इसकी फीचर लिस्ट और कीमत

    KTM 1290 Super Adventure S Bike: भारत में केटीएम स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी है, जिसके बहुत सारे मॉडल भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी ने अपने ऑफ-रोड एडवेंचर टूरर 1290 सुपर एडवेंचर एस (KTM 1290 Super Adventure S Bike) मॉडल से पर्दा उठा दिया है। केटीएम की ये एडवेंचर बाइक एक मिडल-वेट सेगमेंट बाइक है, जो अगले साल 2023 में वैश्विक बाजार में लॉन्च होगी। केटीएम कंपनी ने 1290 सुपर एडवेंचर एस बाइक में 1308cc का LC8 V-ट्विन इंजन दिया है और कंपनी ने इस बाइक को नारंगी और ब्लैक कॉम्बिनेशन, नारंगी के साथ ग्रे कलर कॉम्बिनेशन में पेश किया है। आगे हम आपको इस बाइक के फीचर्स और खासियत के बारे में बताते हैं।  

    केटीएम 1290 बाइक का इंजन और पावर  

    केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर एस बाइक (KTM 1290 Super Adventure S Bike) के इंजन की बात करें तो इसमें 1308cc का LC8 V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 180PS की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं, कंपनी इस बाइक में सेमी-एक्टिव सस्पेंशन को भी बरकरार रख सकती है।  

    केटीएम 1290 बाइक के फीचर्स 

    केटीएम की 1290 सुपर एडवेंचर एस बाइक (KTM 1290 Super Adventure S Bike) के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट्स, साइड में ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट, फुल फेयरिंग, एलॉय व्हील्स जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन, नए नेविगेशन सॉफ्टवेयर, टर्न बाय टर्न प्लस, एडवांस WP सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, ABS सेटिंग्स और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा इस बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए बाई- डाईमेंशनल क्विकशिफ्टर और WP सस्पेंशन भी दिए हैं और इस बाइक में दिए गए टीएफटी को हैंडलबार पर लगे स्विचगियर से कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया और यह बाइक देखने में पहले मॉडल जैसी ही लग रही है, लेकिन इसमें हॉलो हेडलाइट डिजाइन और प्रोजेक्टर लाइटें मिल सकती है।  

     
    केटीएम 200 सीरीज मॉडल की सबसे ज्यादा मांग  

    केटीएम की कई सारी बाइक बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है, लेकिन केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) और केटीएम आरसी 200 (KTM RC 200) सबसे ज्यादा बिक्री होती है। आपको बता दें, केटीएम 200 सीरीज मॉडल की पिछले महीने नवंबर में 4,002 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, केटीएम 250 सीरीज की पिछले महीने 2,187 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इस हिसाब से नवंबर 2022 में इस मॉडल की बिक्री में  88.21 फीसद की वार्षिक वृद्धि हुई है।

     

     

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts