spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lamborghini Huracan Sterrato: लेम्बोर्गिनी की सुपर कार हुई लॉन्च, जबरदस्त इंजन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें क्या है कीमत

Lamborghini Huracan Sterrato Launched: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी लिमिटिड एडिशन सुपर कार हुराकन स्टेरटो (Huracan Sterrato) को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सुपर कार की भारत में केवल 1,499 यूनिट्स ही पेश की जानें वाली है। लेम्बोर्गिनी की इस नई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेरटो एक ऑल-टेरेन सुपर स्पोर्ट्स कार है, जिसमें कंपनी ने V10 इंजन दिया है। वहीं, इस सुपर कार में रैली ड्राइविंग, रीकैलिब्रेटेड स्ट्राडा और स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं। 

हुराकन स्टेरटो का इंजन

लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेरटो (Huracan Sterrato) सुपर कार में कंपनी ने  5.2-लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया है, जो 610bhp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस लग्जरी कार में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेरटो सुपर कार मात्र 3.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 260 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है। 

हुराकन स्टेरटो का डिजाइन

लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेरटो के डिजाइन (Design) की बात करें तो इसकी चंकी साइड स्कर्ट्स, स्पॉट लैंप की एक जोड़ी और स्टोन गार्ड दिखाई दे रही है। इसके अलावा इसके लुक की बात करें तो इस लग्जरी कार में पिच और रोल इंडिकेटर को भी दिया गया है जो इसके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाता है। लेम्बोर्गिनी की नई लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेरटो कार में 19-इंच के ब्लैक-आउट व्हील्स जोड़े गए हैं, जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस भी  इसमें 44mm ऊँचा है।

हुराकन स्टेरटो के फीचर्स 

वहीं, इस कार में फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें रूफ रेल्स, बेहतर डिपार्चर एंगल, अपडेटेड डिफ्यूज़र, बोल्ट-ऑन रग्ड फेंडर फ्लेयर्स जैसे कई सारे शानदार फीचर्स शामिल हैं। लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्टेरटो की डिलीवरी भारत में अगले साल की तीसरी तिमाही से शुरू हो जाएगी। वहीं, भारतीय बाजार में इस लग्जरी कार का मुकाबला Porsche 911 Dakar से होने वाला है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts