spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lexus ने इंडिया वालों की कर दी मौज, ले आया हिन्दुस्तानियों के लिए यह धाकड़ कार, यहां जानों कीमत और शानदार फीचर्स

    Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस इंडिया की बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी और स्टाइलिश लुक्स वाली कार हैं, अब कंपनी अपनी नई धाकड़ कार लेकर आया है। यह कार जबरदस्त लग्जरी फीचर्स और स्पीड देगी। इस कार का नाम है Lexus NX 350h Overtrail. अपने नाम की तरह यह हाई क्लास कार इंटीरियर में भर-भरकर फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने अपनी इस कार को खास ‘मून डेजर्ट’ नाम के सिंगल एक्सक्लूसिव पेंट शेड में लॉन्च किया है। कंपनी ने यह कलर खास अपने ग्राहकों के लिए तैयार किया है।

    हाईक्लास लग्जरी कार

    Lexus NX 350h की कीमत 70 लाख रुपये से ज्यादा होने वाली है। मार्केट में इस रेंज की ऑडी Q5 (65.18 लाख रुपये) और BMW X3 (68.5 लाख रुपये) जैसी धांसू गाड़ियां हैं। इसमें 235/50 टायर और 20-इंच के अलॉय दिए गए हैं। इसमें एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर मिलता है। यह कार हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। कारम  हीटिंग फंक्शन के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा

    Lexus NX 350h में  इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें और क्रूज कंट्रोल मिलता है। कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पावर्ड टेलगेट, मार्क लेविंसन 17-स्पीकर ऑडियो सिस्टम है। यह कार 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जाएगी। इसमें 243hp आउटपुट पावर मिलेगी। कार में ऑटोमैटिक सिस्टम है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

    ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

    ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts