LML electric bike: कंपनी एक बार फिर बाजार में वापसी करने जा रही है जिसमे कंपनी टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी 29 अक्टूबर को ये इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। कंपनी कि ओर से मिली जानकारी के अनुसार LML कंपनी कि ये बाइक हाइपर बाइक होगी,जिसमें बाइक और स्कूटर दोनों का मिश्रण होगा। लॉन्च से पहले बाइक कि एक झलक में देखा गया है कि इस बाइक का लुक बाजार में मौजूद मॉडल से बहुत ही अलग होगा।
एलएमएल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक
LML कंपनी के आने वाली बाइक का लुक बहुत ही खास है जो बिलकुल एक सुपरमोटो बाइक के जैसा दिखता है। इस बाइक में एक फ्लैट बेंच-स्टाइल सीट, छोटा फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट LED हेडलाइट इ साथ अपराइड हैंडलबार भी दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में एक ट्रेलिस फ्रेम भी दिया गया है, जो केटीएम जैसी बाइक्स में आमतौर पर देखा जाता है। इसमें स्टोरेज के लिए एक फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
आकर्षक डिटेल पैडल
एलएमएल की इलेक्ट्रिक में आकर्षक डिटेल पैडल भी दिया गया है जो मोपेड की याद दिलाता है। ये मोपेड ज्यादातर इलेक्ट्रिक साइकिलों में दिए जाते है। एलएमएल की इस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट व्हील में काफी छोटे डिस्क ब्रेक लगाए गए है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं होगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी बहुत कम हो सकती है।