spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra Electric Car: मात्र 3 लाख रुपये में मिल रही है ये इलेक्ट्रिक कार, 70 पैसे में कर सकती है 1Km का सफर

    Mahindra Electric Car: आजकल ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच ग्राहक अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे है। अब वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने नए नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर रही है। सभी कंपनियां एक दूसरे से बेहतर इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई है। भारत में अभी जितनी भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है उनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक ही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 10 लाख रुपये से सस्ती कार बाजार में नहीं है। 

    Mahindra Electric Car
    आपको बता दें हाल ही में महिंद्रा ने अपनी पहली Electric SUV XUV 400 को बाजार में पेश किया है लेकिन इससे पहले महिंद्रा ने एक कॉम्पैक्ट साइज वाली इलेक्ट्रिक महिंद्रा ई2ओ प्लस सिटी स्मार्ट कार को लॉन्च किया था। महिंद्रा की इस कार को कुछ समय पहले कंपनी ने  डिस्कंटीन्यू कर दिया है। अभी ऐसी कई वेबसाइट है जो पुरानी सेकेंड हैंड कार बेचती है। इन वेबसाइट पर महिंद्रा की इस कार को ऑनलाइन बेचा जा रहा है और इसकी कीमत भी बहुत कम है। 
     
    OLX पर मिलेगी 3 लाख की इलेक्ट्रिक कार
     OLX पर आपको कुछ इलेक्ट्रिक कार कम कीमत में मिल जाएगी। आपको बता दें , Pune cars नाम के यूजर ने महिंद्रा की Mahindra E2o (2015) को बेचने के लिए निकला है। महिंद्रा की इस कार के T2 Model को बेचा जा रहा है।  OLX की वेबसाइट पर दी हुई जानकारी के अनुसार ये ऑटोमैटिक कार 43,000 किलोमीटर ही चली है। 

    आपको बता दें महिंद्रा की इस कार में स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी भी दी हुई है। इसके अलावा इस कार में  एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग के लिए कंट्रोल और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए है। जब इस कार को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था ,तब इस कार के बारे में कंपनी ने दावा किया था कि ये कार मात्र 70 पैसे में एक किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts