spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SUV लवर्स की चादीं, 1 मार्च को Mahindra लॉन्च कर रहा अपनी नई सस्ती कार, पढ़ें डिटेल

Mahindra Scorpio N Z8: महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में सबका बैंड बजाने वाला है। कंपनी ने अपनी नई एसयूवी कार की लॉन्च का ऐलान किया है। यह कार Scorpio N Z8 होगी, जो पुरानी Mahindra Scorpio N से एक कदम आगे होगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन देगी। यह पुरानी Scorpio N का ही नया मॉडल है, जिसे न्यू जनरेशन के लिए अधिक स्पीड और लुक्स के साथ पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

क्रोम फिनिशिंग और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स

Mahindra Scorpio N Z8 में नई फ्रंअ ग्रिल मिलेगी, जो इसे नया लुक देगी। यह आगे से दिखने में पहले से अधिक बोल्ड और मस्कुलर होगी। यह धाकड़ कार शुरुआती 16.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिलेगी। कार का टॉप वैरिएंट 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगा। कार में क्रोम फिनिशिंग के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प  और इसमें सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों

Mahindra Scorpio N Z8 में हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट दी गई हैं, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलेगी। इसमें क्रोमेड डोर हैंडल के साथ फ्रंट ड्राइवर केबिन में सेफ्टी के लिए एयरबैग मिलेंगे। इस धाकड़ कार में 2.0-लीटर का पावरफुल इंजन मिलेगा। इस इंजन में चार सिलेंडर मिलेंगे। कार में क्रोमेड विंडो लाइन और रियर बम्पर को अपडेट किया गया है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts