spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जल्द शुरू होगी स्कॉर्पियो N की डिलिवरी

    Mahindra Scorpio-N: स्वदेशी मोटर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी नई 2022 स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) की डिलिवरी 26 सितंबर 2022 से शुरू करने का ऐलान किया है। भारतीय मार्केट से लेकर ग्लोबल मार्केट तक अपनी शानदार एसयूवी कारों को पेशकर महिंद्रा आज बड़ी से बड़ी अंर्तराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर दे रही है। हाल ही में कपंनी ने अपनी SUV सेगमेंट में जून 2022 को नई 2022 स्कॉर्पियो-एन को लाॅन्च किया था जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। गौरतलब है कि इस नई एसयूवी की कीमत स्कॉर्पियो एन 11.99 लाख रुपये से 23.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की प्राइस रेंज में उपलब्ध है।
     

    टॉप-स्पेक स्कॉर्पियो-एन Z8L वेरिएंट की डिलिवरी को दी जाएगी प्राथमिकता 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा सबसे पहले 25,000 यूनिट्स की बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए डिलिवरी उपलब्ध कराएगी। यानी महिंद्रा कंपनी टॉप-स्पेक स्कॉर्पियो-एन Z8L वेरिएंट की डिलिवरी को प्राथमिकता देगी। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में यह दावा किया गया है कि महिंद्रा आधिकारिक तौर पर पहले दस दिनों के अंदर 7 हज़ार यूनिट देगा। दरअसल, पहले ऑर्डर लगभग 4 महीने के एवरेज वेटिंग पीरियड के साथ आते हैं।

    Legends aren’t born; they’re made.
    Discover how every aspect of the All-New Scorpio-N is brought out at the state-of-the-art Mahindra Chakan Facility.#AllNewScorpioN pic.twitter.com/uKndZVHBS6

    — Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) August 24, 2022

    1 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर

    महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को इंडियन मार्केट में लाॅन्च करने के बाद ही मात्र 30 मिनट में 1 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर मिले थे। ग्राहकों में इस शानदार एसयूवी को लेकर खासा के्रज देखने को मिला था। वहीं, अब महिंद्रा ने यह भी ऐलान किया है कि पहली 25,000 बुकिंग र्में Z8L वेरिएंट की डिलिवरी नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts