spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra Thar: महिंद्रा थार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मात्र 9.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानिए क्या है खासियत?

     

    Mahindra Thar Launch: महिंद्रा थार का सपना देखने वाले ग्राहकों के लिए अब खुशखबरी सामने आयी है। कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। ये थार का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं, 2023 महिंद्रा थार 4×2 RWD टॉप वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है। हम आपको बताते हैं कि महिंद्रा थार में कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं। 

    महिंद्रा थार टॉप वेरिएंट 

    महिंद्रा थार के 4×4 RWD वेरिएंट की कीमत 13.59 लाख रुपये थी, लेकिन अब 2 व्हील ड्राइव की इतनी सस्ती कीमत देख ग्राहक काफी हैरान है। इस वेरिएंट की कीमत इतनी कम है कि जो लोग इस वेरिएंट को खरीदने के लिए अक्षम थे, वे भी इस कार को आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि महिंद्रा ने थार कि कम कीमत केवल शरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए वैलिड की है। पहले 10 हजार ग्राहकों के बाद कंपनी थार कि कीमतों में वृद्धि कर सकती है। 

    Apologies for making it even more irresistible. #MahindraThar #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/Z5O5rWzNFz

    — Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) January 9, 2023

    महिंद्रा थार में पॉवरट्रेन

    महिंद्रा थार 4डब्ल्यूडी की अपेक्षा कंपनी ने 2डब्ल्यूडी में एक छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है। महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 2डब्ल्यूडी 1.5 डीजल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया गया है। यानी अब थार डीजल ऑटोमैटिक खरीदने वाले ग्राहकों को ज्यादा महंगी थार 4डब्ल्यूडी में 2.2-लीटर इंजन मिलेंगे। वहीं, थार 2डब्ल्यूडी में दूसरा पावरट्रेन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो थार 4डब्ल्यूडी पर काम करेगा। आपको बता दें, थार 4डब्ल्यूडी में केवल यही इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा और इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का 
    ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

    वैरिएंट के अनुसार थार की कीमतें 

    महिंद्रा थार की अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार अलग कीमत निर्धारित की गयी है, जिसमें महिंद्रा थार AX (O) RWD – Diesel MT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, LX RWD – Diesel MT वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है। वहीं, महिंद्रा थार के LX RWD – Petrol AT की कीमत 13.49 लाख रुपये है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts