spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

5 लाख कीमत में मिल रही Maruti की यह कार, 33 की है माइलेज और फीचर्स शानदार

Maruti Alto K10: लॉअर मिडिल क्लास इंडिया में एंट्री लेवल गाड़ियों को खरीदना पसंद करता है। यह गाड़ियों पांच से आठ लाख रुपये कीमत में आसानी से किस्तों पर उपलब्ध हैं। इनमें सीएनजी इंजन मिलता है, जो कम रनिंग कॉस्ट देता है। बाजार में मारुति सुजुकी की इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है Maruti Alto K10. इसके अलावा Hyundai Grand i10 भी कम कीमत की हाई सेल कार है, बाजार में इसके पुराने मॉडल की हाई डिमांड है।

Maruti Alto K10

कार का बेस मॉडल 4.59 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 6.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार 24.9 kmpl की सुपर हाई माइलेज निकालती है। यह 4 सीटर कार है, जिसमें 998 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलती है। इसमें 65.71 bhp की पावर निकलती है। यह कार सीएनजी में भी आती है। कार का सीएनजी वर्जन 33 kmpl की माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Hyundai Grand i10

कार का बेस मॉडल 5.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता था। कार में कार दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इसमें 1197 cc इंजन का इंजन मिलता है। कार में 260 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कार में इंटीरियर को टॉप मॉडल में डुअल थीम में दिया गया है। कार लवर्स बेसब्री से इसके नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने फिलहाल इसकी सेल बंद की हुई है, बाजार यह सेकंड हेंडल आसानी से मिल जाती है।  यह फैमिली कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts