spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti की गाड़ियों पर आया बंपर डिस्काउंट, देखें आपकी फेवरेट कार पर कितने रुपये घटे

    Maruti cars discount: मारुति सुजुकी इंडिया में सस्ती गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की हैचबैक, एसयूवी हर सेगमेंट में अलग-अलग प्राइस कैप में गाड़ियं हैं। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल और हैचबैक गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है। दरअसल, अब आपको Maruti की Alto K10, Ignis, Baleno, Fronx, S-Presso, Celerio, Wagon R और Dzire  खरीदने पर अब आपको 5000 रुपये तक कम देने होंगे।

    लोन का भी ऑप्शन, आसान ईएमआई करें अपनी चुनी हुई कार का भुगतान

    इसके अलावा शोरूम पर ईएमआई का भी ऑप्शन है। आप 1 लाख रुपये तक डाउनपेमेंट देकर किसी भी कार को करीब 12 हजार रुपये तक की ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। बता दें डाउन पेमेंट प्रतिमाह किस्त और ब्याजदर को अपने अनुसार चुल सकते हैं। कंपनी 30 जून तक अपनी इन गाड़ियों के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतों पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

    Maruti
    Maruti

    एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट भी अवेलेबल है

    इसके अलावा एक्सचेंज बोनस, कैश बोनस समेत अन्य डीलरशिप डिस्काउंट भी हैं, जो आपके स्टेट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगे, इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी शोरूम पर जातना होगा। बता दें मारुति सुजुकी ने पिछले साल कुल 1.32 लाख ऑटोमैटिक गाड़ियां सेल की थीं। मारुति अपनी गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। मैनुअल के मुकाबले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चलाने में ज्यादा थकान नहीं होती है। मैनुअल ट्रांसमिशन की गाड़ियां ऑटोमेटिक कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts