spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Car Features: इन गाड़ियों के फीचर्स से आप भी हैं अनजान, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए डिटेल्स

Maruti Car Features: आजकल ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों (CNG vehicles) की ज्यादा डिमांड करते हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बाद सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा माइलेज देते हैं। लेकिन आज हम आपको मारूति कंपनी के कुछ पेट्रोल मॉडल्स के बारे में बताते हैं जिनसे आप ज्यादा माइलेज ले सकते हैं। कंपनी की ऐसी बहुत से मॉडल्स है ,जिनमें माइलेज बढ़ाने वाले फीचर्स दिए गए हैं। माइलेज बढ़ाने वाले फीचर्स का नाम  Auto start/stop है।  

ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर
माइलेज बढ़ाने वाले इस फीचर को आइडल स्टार्ट/स्टॉप (idle start/stop) कहा जाता है,जो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी के ब्रेजा, सियाज, बेलोनो, डिजायर और अर्टिगा सहित कई गाड़ियों में दिया गया है। आइडल-स्टार्ट-स्टॉप फीचर जिन गाड़ियों में दिया गया है उन गाड़ियों में 5-10 सेकंड के लिए ब्रेक लगाने पर इंजन अपने आप बंद हो जाता है। 

गाड़ी के इंजन की बचत
अगर आप कभी ट्रैफिक सिग्नल लाइट रेड होने पर अपनी गाड़ी में ब्रेक लगाते हैं तो ऑटोमैटिकली (Automatically) आपकी गाड़ी कुछ सेकेंड रुकने के बाद अपने आप ही बंद जाती है। इसे ही आइडल पोजिशन कहा जाता है। अपनी गाड़ी में आप जितनी देर ब्रेक लगाएं रहेंगे गाड़ी का इंजन उतनी ही देर बंद रहेगा और ब्रेक हटाने के बाद इंजन ऑटोमैटिकली स्टार्ट हो जाएगा। ऐसा करने से आपकी गाड़ी के इंजन की बचत होगी और साथ ही माइलेज भी अधिक देगी।

आपको बता दें, कुछ लोग इस फीचर से परेशान भी हो जाते हैं ,लेकिन अगर आप चाहे तो इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए गाड़ी में एक बटन भी दिया होता है। मारुति की गाड़ियों में ये बटन स्टीयरिंग के दाईं ओर होता है,जिस पर A लिखा होता है। इस ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर को आप इस बटन की मदद से बंद भी कर सकते हैं।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts