spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Discount Offer: मारुति अपने इन मॉडल्स पर दे रही भारी डिस्काउंट ऑफर, जानिए क्या है कीमत

Maruti Discount Offer: मारुति सुजुकी भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके बहुत सारे मॉडल्स बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स पर नवंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) दे रही है, जिसमें मारुति के प्रीमियम नेक्सा मॉडल इग्निस, सियाज और बलेनो शामिल है। इन मॉडल्स पर कंपनी 50,000 रुपये तक की डिस्काउंट छूट दे रही है। 

मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी अपने सबसे शानदार मॉडल इग्निस पर नवंबर महीने में डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के मैनुअल वेरिएंट पर 50,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आपको बता दें, मारुति सुजुकी इग्निस में कंपनी ने 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार के इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स भी दिया है। 

मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) मॉडल पर भी डिस्काउंट छूट मिल रही है। हाल ही में मारुति ने बलेनो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है, इस पर भी कंपनी 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति कंपनी की बलेनो कार को 2022 की शुरुआत में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। अपडेटेड मारुति बलेनो में कई तकनीकी अपडेट शामिल हैं, जैसे – एचयूडी यूनिट और कनेक्टेड कार टेक,स्मार्टवॉच स्टार्ट फीचर्स। आपको बता दें, स्मार्टवॉच स्टार्ट के साथ यूजर इस कार को एक स्मार्टवॉच से भी स्टार्ट कर सकते हैं। 

मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी अपने बलेनो और इग्निस के अलावा मारुति सुजुकी सियाज पर भी छूट दे रही है। मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) मिड साइज सेडान कार है, जिसके मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है, तो सियाज के ऑटोमैटिक वैरिएंट्स पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी सियाज में कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ 103 bhp और 138 Nm का टार्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो मारुति का ये मॉडल 20.6 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की सियाज मिड साइज सेडान कार का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस से होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts