spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti First EV: मारुति ऑटो एक्सपो 2023 में करेगी धमाका, पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगा खास

Maruti first Electric SUV concept: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत डिमांड है। ज्यादातर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहन लॉन्च कर चुकी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 84 फीसदी है, तो देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री नहीं की है, लेकिन ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी बड़ा धमाका करने वाली है। ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट वर्जन (EV SUV Concept Version) पेश करने वाली है। मारुति ने इसे फिलहाल मारुति वाईवाई8 एसयूवी मॉडल नंबर दिया है। 

होगी मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी 

मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार एक मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mid Size EV SUV) होगी और मारुति कंपनी इस कार को टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करने वाली है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार को सुजुकी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाएगा और भारतीय बाजार में बेचने के अलावा मारुति इस ईवी को एक्सपोर्ट भी करेगी। मारुति की इस ईवी में लंबा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है, जिस वजह से इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसके अलावा इस कार के केबिन में भी ज्यादा स्पेस दिया जा सकता है। 
 

मिलेगा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन

मारुति की इस मिड साइज एसयूवी ईवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन (Futuristic Design) देखने को मिलेगा, जो कंपनी की पेट्रोल कार से बहुत अलग होगा। मारुति की ईवी कार साइज में हुंडई क्रेटा के जैसे होगी, जिसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी। इसके अलावा मारुति ईवी का व्हीलबेस 2.7 मीटर होगा, जो एमजी जेडएस ईवी से अधिक होगा। 

सिंगल चार्ज पर देगी 500 किमी की रेंज 

मारुति कंपनी की Maruti YY8 SUV में दो बैटरी पैक ऑप्शन (Two Bettry Pack Option) दिए जा सकते हैं, जिसमें 48kWh और 59kWh के बैटरी ऑप्शन शामिल हैं। मारुति ईवी में दिया जाने वाला बैटरी पैक 400 किमी की रेंज ऑफर करेगी, तो दूसरा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। मारुति की ईवी कार की बैटरी चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD से ली जाएगी। मारुति ईवी में टू-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस ईवी कार 138hp से 170hp की पावर जेनरेट करेगी। 
 

क्या होगी कीमत

मारुति सुजुकी की वाईवाई ईवी एसयूवी (Maruti YY8 SUV) भारतीय बाजार में साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। मारुति सुजुकी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 13 लाख से 15 लाख रुपये हो सकती है। मारुति की ईवी कार एमजी जेडएस ईवी जितनी साइज में और टाटा नेक्सन ईवी जितनी कीमत होगी। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ईवी के अलावा कंपनी 5-डोर जिम्नी और Wagon R का फ्लेक्स फ्यूल वर्जन को भी पेश करेगी। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts