spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार में फ्यूचरिस्टिक लुक, 25 की माइलेज और कीमत 8 लाख से कम

Maruti Fronx: इन दिनों खासकर मेट्रो सिटी में लोग हैचबैक कार ज्यादा पसंद करते हैं। छोटे प्लेटफॉर्म पर बनी इन कारों में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे इस कार को कम जगह से निकालाना और चलाना आसान है। बाजार में मारुति सुजुकी की ऐसे ही एक कार है Maruti Fronx. इस कार को पूरी तरह न्यू जनरेशन के लिए फ्चूचरिस्टिक लुक दिया गया है। कार कें डिजाइनर हेडलाइट और टेललाइट मिलते हैं।

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन

इन कार में 5-स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉम्स आते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। यह कार शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 13.04 लाख रुपये में आता है। कार में सीएनजी मॉडल भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में 100 पीएस तक की पावर जनरेट करती है

Maruti Fronx में ड्यूल-टोन के साथ सनरूफ भी मिलती है। यह कार 1-लीटर इंजन के साथ आती है। यह कार हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है, जिससे इसमें टूटी सड़कों पर झटके नहीं लगते हैं। कार में सीएनजी पर 25 किलोमीटर प्रतिकिलो तक माइलेज आसानी से निकल जाता है। आप से कार को डाउन पेमेंट देकर आसान किस्त पर भी खरीद सकते हैं।कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। यह कार सड़क पर 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts