Maruti Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara ) और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Hyryder) दोनों कार पिछले कुछ महीनें पहले ही बाजार में लॉन्च हुई थी। टोयोटा की हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा दोनों में फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक एक जैसा है। आपको बता दें, इन दोनों कारों को मारुति सुजुकी और टोयोटा ने एक साथ मिलकर बनाया है। टोयोटा ने अपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को अगस्त में लॉन्च किया था, तो मारुति ने ग्रैंड विटारा को सितम्बर में लॉन्च किया है। वहीं, दोनों कारों की बिक्री में सबसे अधिक बिक्री मारुति ग्रैंड विटारा की हुई है।
हुंडई क्रेटा की हुई सबसे अधिक बिक्री
बीते महीने अक्टूबर में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री हुंडई क्रेटा की हुई है। अक्टूबर महीने में हुंडई क्रेटा (Hynduai Creta) की 11,880 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हुंडई के बाद दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही है, जिसकी 9,777 यूनिट्स की बिक्री हुई है, तो तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 8,052 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद 3,384 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर रही है। टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री में 4,668 यूनिट का अंतर है।
इस कारण हुई ग्रैंड विटारा की अधिक बिक्री
मारुति ग्रैंड विटारा की सबसे अधिक बिक्री होने का एक बड़ा कारण यह है कि ग्राहक मारुति सुजुकी पर टोयोटा के मुकाबले अधिक विश्वास करते हैं। आपको बता दें, अन्य कंपनियों के मुकाबले मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर नेटवर्क बढ़िया है और इस कंपनी कि गाड़ियों की रिसेल वैल्यू भी अच्छी रहती है।
मारुति ब्रेजा की भी हुई अधिक बिक्री
मारुति ग्रैंड विटारा की तरह ही मारुति ब्रेजा के सामने टोयोटा अर्बन क्रूजर फेल हो गयी, यहां भी सबसे अधिक बिक्री मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) की ही हुई है। ग्राहकों ने टोयोटा अर्बन क्रूजर की जगह मारुति ब्रेजा को ज्यादा पसंद किया है। आपको बता दें, अभी टोयोटा ने अपने टोयोटा अर्बन क्रूजर मॉडल को बंद कर दिया है।