spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Jimny: महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देने आ गया मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन, कीमत भी है बहुत कम, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Maruti Jimny To Rival Mahindra Thar: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जो एक बाद एक शानदार मॉडल पेश करती रहती है। भारतीय ग्राहक काफी लंबे समय से मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) का इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने ग्राहकों के इंतजार को खत्म करते हुए अब मारुति जिम्नी को ऑटो एक्सपो (Auti Expo) में पेश कर दिया है। मारुति सुजुकी ने अभी तक जिम्नी की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी शुरूआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये हो सकती है। आपको बता दें, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

महिंद्रा थार से होगा कड़ा मुकाबला 

एसयूवी सेगेमेंट में अभी तक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ही ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही थी, लेकिन अब भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी महिंद्रा थार से कड़ा मुकाबला करने वाली है। मारुति की जिम्नी कार 5-डोर वर्जन में पेश किया है, जबकि मौजूदा महिंद्रा थार 3-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा भी अब थार को 5-डोर में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) (5-डोर) और महिंद्रा थार (5-डोर) के बीच आने वाले समय में कड़ा मुबला हो सकता है। 

मारुति जिम्नी का इंजन 

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर (Maruti Suzuki Jimny 5-Door) वर्जन में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कंपनी पहले ही Ertiga, XL6, और Brezza में भी दे चुकी है। मारुति जिम्नी में दिया इंजन 104.8 PS पावर और 134.2 Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ ही मारुति जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी दिया गया है। 

मारुति सुजुकी जिम्नी का डिजाइन

मारुति सुजुकी जिम्नी 3-डोर (Jimny 3-Door) वर्जन अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में बेचीं गयी है, लेकिन कंपनी ने भारत में जिम्नी का 5-डोर (Jimny 5-Door) वर्जन पेश किया है, जिसका डिजाइन बहुत हद तक 3-डोर वर्जन के जैसा ही है। लेकिन 5-डोर वर्जन में कंपनी ने कुछ बदलाव भी किए हैं, जैसे यह एक 5 सीटर है। इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई- 1,645mm और ऊंचाई- 1,720mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है। 

मारुति जिम्नी के फीचर्स 

मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay, 9.0-इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति जिम्नी में 6 एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल (एलएसडी), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts