spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti MPV: 2023 में आएगी मारुति की नई एमपीवी, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर होगी बेस्ड, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

New Maruti MPV Launch Date: मारुति और टोयोटा के बीच इन दिनों साझेदारी चल रही है, जिसमें दोनों कंपनियां एक दूसरे से मॉडल-शेयरिंग कर रही है। टोयोटा कंपनी अपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) मारुति कंपनी को देने वाली है और मारुति कंपनी इसे अपनी नेमप्लेट के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि मारुति इसे लॉन्च करने से पहले इसमें कुछ बदलाव करेगी, कई बार भारतीय सड़कों पर इस हाईक्रॉस मॉडल को मारुति के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मारुति अपनी नई एमवीपी को अगस्त 2023 में लॉन्च कर सकती है। मारुति की नई मारुति प्रीमियम एमपीवी (Maruti Premium MPV) को नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के द्वारा बेचा जाएगा। मौजूदा समय में मारुति की एर्टिगा और एक्सएल6 पहले से ही सस्ती कीमत में एमपीवी स्पेस के साथ उपलब्ध है। मारुति की नई हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी मारुति सुजुकी प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाएगी। 

हाईक्रॉस बेस्ड मारुति एमपीवी 

नई इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति (Innova Hycross Based Maruti) की नई एमपीवी के फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ मोनोकोक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। मारुति की एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस एमपीवी में डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ओटोमन फंक्शन के साथ पावर्ड सेकंड-रो सीट्स, कनेक्टेड कार टेक के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

मारुति एमपीवी के सेफ्टी फीचर्स 

मारुति की नई एमपीवी में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (Automatic Emergency Brakingऔर लेन असिस्ट जैसे फीचर्स वाली ADAS टेक्नोलॉजी के साथ मारुति सुजुकी की पहली कार होगी। वहीं, इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग और फ्रंट तथा रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हाईक्रॉस बेस्ड मारुति एमपीवी की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है, जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में किआ कार्निवल और इनोवा हाईक्रॉस जैसी कारों से होने वाला है। आपको बता दें, मारुति की नई एमपीवी Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 सहित 7-सीटर जैसी एसयूवी कारों की बिक्री को प्रभावित कर सकती है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts