Maruti Suzuki Omni Modification: आजकल के समय में वाहनों को मॉडिफाई करने का अलग ही क्रेज चल रहा है जहां देखें वहां लोग अपनी पसंद के आधार पर वाहनों मॉडिफाई कर लेते हैं। ऐसे ही मारुति के मारुति ओमनी (Maruti Suzuki Omni) मॉडल को एक यूट्यूबर ने हाल ही ट्रैक्टर के बड़े टायर लगाकर मॉडिफाई करके सभी को हैरान कर दिया है। बड़े-बड़े टायर लगाकर इस गाडी को जैसे ही सड़क पर दौड़ाया तो ये नज़ारा देखकर सब हैरान हो गए। कार की हेडलाइट, सीट,या कलर को मॉडिफाई किया जाए ये तो अक्सर देखने में आता ही है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कार में ट्रैक्टर के पहिये लगाकर मॉडिफाई किया गया हो।
यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर इस एक्सपेरिमेंट की वीडियो अपलोड की गई
आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर इस एक्सपेरिमेंट की वीडियो को अपलोड किया है। अपलोड की गयी वीडियो में इस यूट्यूबर ने एक पुरानी मारुति ओमनी वैन को मॉडिफाई कर उसमे ट्रैक्टर के 4 टायर जोड़े है। जिसके बाद गाड़ी को सड़क पर दौड़ा कर देखा गया। आपको बता दें इससे पहले इस व्यक्ति ने एक्सपेरिमेंट हुंडई एक्सेंट कार में भी किया था जो असफल साबित हो गया था।
Maruti Suzuki Omni को किस तरह किया गया मॉडिफाई
मारुति ओमनी कार को मॉडिफाई करने के लिए यूट्यूबर ने सबसे पहले वैन के चारों व्हील को निकाला। फिर इसके बाद वैन में एक्सेल में मेटल एक्सटेंडर को इंस्टॉल कर, दो ट्रैक्टरों के पिछले टायरों को गाड़ी में जोड़ दिया। जब इसमें चारों व्हील फिट हो गए तो इसे सड़क पर चलाकर टेस्ट ड्राइव की।सड़क पर चलने के बाद ये कार देखने में बहुत ही खतरनाक लग रही थी। बड़े टायर लगाने के कारण इस कार की खिड़की भी मुश्किल से खुल रही है, जिस कारण यूट्यूबर ने कार में अंदर जाने के लिए पिछली एंट्री की है। बड़े टायर जोड़ने की वजह से इस कार का वजन भी काफी बढ़ गया है। इसी कारण इसकी चौड़ाई भी इतनी हो गयी है कि इसके साइड से कोई दूसरा वाहन भी नहीं निकलता। इस कार को जब सड़क पर चलाया जाता है तो ये अजीब तरह की आवाज भी करती है। इस यूट्यूबर का एक्सपेरिमेंट तो सफल हो गया लेकिन आपको बता दें इससे काफी लोगो को नुकसान भी हुआ है।