spot_img
Sunday, December 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Price Hike: मारुति ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, महंगी हो गई बेस्ट सेलिंग कार, जानें कितनी बड़ी कीमत

Maruti Baleno Price Hike: मारुति कंपनी की कारों की हर महीने सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दिसंबर महीने में मारुति बलेनो की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। मारुति की ये प्रीमियम हैचबैक है, जिसे कंपनी काफी किफायती कीमतों में बेचती है। लेकिन अब मारुति बलेनो खरीदने वाले ग्राहकों को झटका लगने वाला है, क्योंकि अब कंपनी ने मारुति बलेनो की कीमतों में बढोत्तरी कर दी है। मारुति बलेनो की कीमतों में अब 2000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। आपको बता दें, पहले बलेनो हैचबैक की कीमत  6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये है। 

बलेनो हैचबैक के वेरिएंट 

मारुति बलेनो की सबसे कम कीमत हाल ही में लॉन्च किए गए बलेनो के डेल्टा और जेटा सीएनजी ट्रिम्स की बढ़ाई गई है। इनकी कीमतों में  2 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और जेटा के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स 7-7 हजार रुपये महंगी हो गई है। 
इसके अलावा डेल्टा, जेटा और अल्फा एएमटी वेरिएंट 12-12 हजार रुपये महंगा हुआ है। 

मारुति ने दी जानकारी 

हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। सोमवार को मारुति ने बताया था कि वह अपने सभी मॉडलों की कीमत में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है, जो 16 जनवरी 2023 से लागू होगी। आपको बता दें, मारुति कंपनी की सभी कार महंगी हो गई है। 

ग्रैंड विटारा की नहीं बढ़ी कीमत 

मारुति कंपनी की ग्रैंड विटारा की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है और ये कार पहले की कीमत पर ही मिल रही है। कंपनी ने सितंबर 2022 में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा कंपनी ने ग्रैंड विटारा को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts