spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti S-Presso S CNG: मारुति ने लॉन्च की कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली सीएनजी कार, जानिए दमदार फीचर्स

    Maruti S-Presso S CNG: पेट्रोल-डीजल के अलावा  भारतीय ऑटो बाजार में सीएनजी वाहनों की भी बहुत डिमांड हैं। हाल ही में मारुति-सुजुकी ने अपने  Maruti S-Presso का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। ये मारुति के माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो का  Maruti S-Presso S CNG  मॉडल है। मारूति कंपनी ने दावा किया है कि ये माइक्रो एसयूवी सीएनजी कार 32.73 किलोमीटर प्रति किलो माइलेज देने में सक्षम है और इसकी माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड भी है।

    Maruti S-Presso S CNG का इंजन और पावर 
    मारूति कंपनी के मारूति एस प्रेसो एस सीएनजी वर्जन में कंपनी ने 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी नेक्स्ट जनरेशन के सीरीज इंजन दिया है,जो 5,300 RPM पर 41.7kW (56.69 PS) की पीक पावर और CNG मोड में 3,400 RPM पर 82.1Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन की बात करें तो मारुति एस प्रेसो का पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 65.26 पीएस की पीक पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम की टॉर्क पैदा करता है। मरुति के एस-प्रेसो मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड एएमटी भी दिया है ,जबकि मारुति एस-प्रेसो एस-सीएनजी वर्जन में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया हुआ है। 

    मारुति एस प्रेसो के फीचर्स 
    मारूति के एस प्रेसो सीएनजी वर्जन में फीचर्स की बात की जाएं तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है। मारूति की इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। 

    मारुति एस प्रेसो सीएनजी वर्जन में वैरिएंट और कीमत
    मारुति एस प्रेसो सीएनजी वर्जन में अलग-अलग वैरिएंट की बात करें तो इसमें दो वर्जन उपलब्ध है , जिसमें S-Presso LXi S-CNG और VXi S-CNG वर्जन शामिल है। इसके LXi S-CNG वैरिएंट की कीमत 5.9 लाख रुपये है और VXi S-CNG वैरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये है। मारुति कंपनी के फिलहाल 10 एस-सीएनजी मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts