spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti suzuki: मारुति लाई ‘ब्लैक ब्यूटी’ कार, एक साथ लॉन्च होगी 5 नई कारें; कीमत भी होगी मात्र 5.35 लाख रुपये

Maruti Black Edition: मारुति सुजुकी इस साल अपनी 40वीं वर्षगांठ मना रही है और इस मौके पर मारुति ने अपने प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा के द्वारा बेची जाने वाली पांचों कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। नेक्सा की नई ब्लैक एडिशन में इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। मारुति की ये सभी कारें नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड उपलब्ध होगी और प्रीमियम मेटैलिक ब्लैक कलर ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगी। आपको बता दें, टाटा मोटर्स के पहले से ही कई मॉडल डार्क एडिशन में उपलब्ध है, लेकिन मारुति के पास अभी तक ऐसा एक भी स्पेशल डार्क एडिशन नहीं था। वहीं, अब मारुति कंपनी ने डार्क एडिशन में भी अपने मॉडल लॉन्च कर दिए हैं।  

एक्सेसरीज पैकेज भी किया है पेश  

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने नेक्सा ब्लैक एडिशन और लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज पेश करते हुए कहा कि, “हम मारुति सुजुकी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इसके साथ ही, नेक्सा की भी 7वीं एनिवर्सरी है। हम नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज पेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं।” वहीं, उन्होंने कहा कि नेक्सा ब्लैक एडिशन व्हीकल  उस उम्मीद का प्रतिक है, जो ग्राहक नेक्सा से खरीदते हैं। इन व्हीकल्स में ग्राहक लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज भी लगवा सकते हैं।  

नेक्सा ब्लैक एडिशन के वैरिएंट्स 

नेक्सा ब्लैक एडिशन के तहत लॉन्च हुई मारुति इग्निस को जेटा और अल्फा वेरिएंट में वेरिएंट में लॉन्च किया है। सियाज को सभी वेरिएंट में लॉन्च किया है और एक्सएल6 को दो वेरिएंट अल्फा और अल्फा+ में लॉन्च किया है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा को जेटा, जेटा+, अल्फा, अल्फा+ वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। वहीं, नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज की कीमत नेक्सा कारों की स्टैंडर्ड रेंज के अनुसार ही है। यानी जो कीमत गाड़ियों की रेगुलर मॉडल के जितनी ही होगी। नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts