Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ऑल्टो कंपनी भारत में कार ग्राहकों के द्वारा बहुत पसंद की जाने वाली कंपनी है जो सस्ती कार बनाकर अपने ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। मारुति की कार में फीचर भी ऐसे होते हैं जो फुल पैसा वसूल है। आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी के ऑल्टो मॉडल की जिसे कंपनी ने कई बार मॉडिफाई की है। लेकिन आज हम इसके आने वाले मॉडिफाई मॉडल के बारे में बता रहे है। आपको बता दें मारुती का ऑल्टो मॉडल भारतीय बाजार में बिकने वाला सबसे ज्यादा मॉडल है। ये कार बहुत ही सस्ती और बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलती है।
पिछले कई सालों में मारुति सुजुकी ने इस मॉडल को कई बार मॉडिफाई करके बाजार में पेश किया है। जिस ऑल्टो कार के बारे में बात कर रहे है, उसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि ये ऑल्टो कार ही है। हाल में एक व्लॉगर विकास चौधरी ने एक YouTube वीडियो में इस कार के बारे में लगभग सारी जानकारी साझा की है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए है।
ऑल्टो को कैसे किया गया मॉडिफाइड?
ऑल्टो के इस कार के एक्सटीरियर की बात की जाये तो इसे मॉडिफाइड कार के अगले हिस्से में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को कस्टम मेड हाउसिंग में लगाया है जो एलईडी डीआरएल के साथ मिल सकते हैं। मारुति ऑल्टो मॉडिफाई मॉडल के बोनट पर भी कंपनी ने काफी काम किया गया है। वहीं, इसके फेंडर्स एंट्री-लेवल कार को और भी ज्यादा शानदार लुक देते हैं। इस कार की रेडिएटर ग्रिल भी कार को क्लासिक लुक देती है तो कार का साइड प्रोफाइल भी बहुत दमदार है जहां आपको बड़े आकार के ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च्स मिल सकते हैं। इनके नीचे कंपनी ने मजबूत पकड़ वाले ऑफ-रोड टायर्स भी जोड़े हैं। आपको बता दें इस मॉडिफाइड ऑल्टो के दरवाजे भी फरारी सिजर डोर्स जैसे ही हैं जिनके खुलने का अंदाज भी सबसे अलग है।
बाहरी इंटीरियर को स्पोर्टी बनाया गया
मारुति की ऑल्टो कार की पेंट स्कीम की बात करे तो इस कार में कार्बन फाइबर का काम किया गया है जिससे इसके प्रीमियम अंदाज को और भी ज्यादा खूबसूरत बनया गया है। इस कार में पेट्रोल भरने की जगह भी बदल दी है, अब इसमें पिछले बंपर से पेट्रोल भरा जा सकता है। कार की छत की बनावट कूपे जैसी रूप वाली बनाई गयी है।वहीं, कार के पिछले हिस्से में लगा स्पॉइलर इसके लुक में चार-चांद लगा देता है। कार के केबिन में भी कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं और इस कार के बाहरी इंटीरियर को भी स्पोर्टी अंदाज में बनाया गया है।