spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti Suzuki S-PRESSO: दमदार माइलेज देने वाली इंडिया की सबसे सस्ती Automatic Car, जानिए कितनी है कीमत

    Maruti Suzuki S-PRESSO: आजकल भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic gearbox) वाली कार को पसंद करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। मैनुअल गियरबॉक्स की अपेक्षा में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स बहुत ही आसान होते है और इनमे बार-बार गियर बदलने की जरूरत भी नहीं होती। अब आपको जान कर ख़ुशी होंगी की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स  वाली कार खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको बता दें ये कार अब आपको महज 5 से 6 लाख में ये कार मिल सकती है। ये आपके लिए बढ़िया मौका है कि आपको इतनी कम कीमत में ये ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही शानदार माइलेज भी मिल रही है। 

    4.25 लाख रुपये से कीमत

    भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic gearbox) वाली सबसे सस्ती मारुति एस-प्रेसो कार है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है। दरअसल, कंपनी ने इतनी कम कीमत इस मॉडल को बहुत अच्छी तरह से बनाया है। इस कार का  इंजन 998 सीसी के साथ ही है जैसे मारुति  एस्प्रेसो अच्छे इंजन  के साथ उपलब्ध है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक डुअल ट्रांसमिशन में है। 

    दमदार माइलेज

    यह इंजन 65.71bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि ये कार 21.7 kmpl तक की अच्छी माइलेज देती है। फीचर्ड एसर वीएक्सआई ऑप्ट एटी वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टच स्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट माइंड फीचर डेल जेल  भी मिलेगा।

    कंपनी ने मोटे  तौर पर सभी विकल्पों पर गौर करते हुए कहा कि  इस प्राइस रेंज में Maruti Celerio VXi AMT की कीमत 6.24 लाख रुपये मानी जा सकती है। इसके अलावा, मारुति वैगन आर वीएक्सआई एटी की कीमत भी  6.41 लाख रुपये है। वहीं  रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी की कीमत 5.79 लाख रुपये बताई जा रही है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts