Maruti Suzuki SUV Booking: भारतीय वाहन मार्केट में गाड़ियों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है तभी तो ग्लोबल मार्केट में जो कारें लाॅन्च की जा रही हैं उन्हें कंपनियां बड़े स्तर पर भारत में भी लाॅन्च कर रही है। आजकल एसयूवी कारों का चलन भारत में बहुत अधिक देखने को मिल रहा है कि और इसी के मद्देनज़र मारुति सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा (Maruti Brezza) से लेकर मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की बिक्री में धमाकेदार मुनाफा देखने को मिला है।
1 लाख से अधिक बुकिंग मिल गई
इकनाॅमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी कंपनी की इन दोनों एसयूवी को मार्केट में लाॅन्च किए जाने के कुछ दिन बाद ही 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल गई है और इनमें 75 हज़ार बुकिंग अकेले नई ब्रेजा को मिली जबकि 26 हजार से ज्यादा ने ग्रैंड विटारा को बुक किया है।
Bookings Open For @NexaExperience Grand Vitara, Unveiling On July 20.#maruti #marutisuzuki #grandvitara #automobile #july2022 #automotive #91wheels pic.twitter.com/N73bSycuH8
— 91Wheels.com (@91wheels) July 13, 2022
नई ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा, “कंपनी को अपनी दोनों नई एसयूवी के लिए जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मारुति ग्रैंड विटारा की आधी से ज्यादा प्री-बुकिंग दमदार हाईब्रिड टेक वैरिएंट के लिए है।” उन्होंने आगे कहा, “नई ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.80 लाख रुपये तक जाती है. यह कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।”
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स