spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maruti Suzuki: मारुति ने किया बंद अपने इस मॉडल का प्रोडक्शन, जानिए कौन-सा है मॉडल?

    Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी भारत में कार निर्माता सबसे बड़ी कंपनी है जिसके कई मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब मारुति (Maruti Suzuki) कंपनी अपने पोर्ट-फोलियो में बदलाव करते हुए कुछ नए मॉडल जोड़ रही है और कुछ पुराने मॉडल को बंद कर रही है। हाल ही में मारुति कंपनी ने अपने ऑल्टो के10 मॉडल के साथ ही नई एसयूवी कार मारुति ग्रैंड विटारा भी लॉन्च की है। मारुति अपने नए ग्रैंड विटारा एसयूवी (Maruti Grand Vitara) कार को नेक्सा डीलरशिप के द्वारा बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। मारुति ने ग्रैंड विटारा एसयूवी कार को लॉन्च करने के बाद इस पुराने मॉडल को बंद करने का फैसला किया है। मारुति नेक्सा की वेबसाइट पर क्रोसओवर कार S-Cross डिस्कंटीन्यूड दिखाई दे रही है। 
     
    5 मॉडल ही है कंटीन्यू 
    अगर आप मारुति की नेक्सा वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको केवल 5 ही मॉडल नजर आएंगे ,जिसमें मॉडल्स- इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा ही शामिल है। मारुति की नई लॉन्च एसयूवी ग्रैंड विटारा मॉडल ने अब एस-क्रॉस को रिप्लेस कर दिया है। मारुति की इस कार ने बिक्री के मामले में अभी कोई खास कमाल नहीं किया है और अब ग्रैंड विटारा के बाजार में आ जाने से इस कार की बिक्री और भी ज्यादा कम हो जाती। इसलिए मारुति ने इस कार को बंद करने  का फैसला लिया है।  

    2015 में हुआ था ये मॉडल लॉन्च
    मारुति सुजुकी ने एस-क्रॉस प्रीमियम क्रॉसओवर मॉडल को 2015 में  लॉन्च किया था। कंपनी ने इस मॉडल को शुरुआत में 1.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया था ,लेकिन 2017 के बाद इस मॉडल को बंद कर दिया गया था। मारुति का ये मॉडल 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध था ,मारुति के इस मॉडल का ये इंजन फिएट क्रिसलर से लिया गया था। फिलहाल मारुति का ये मॉडल 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन में बेचा जा रहा था। 

    मारुति अपने इस मॉडल को सबसे प्रीमियम मॉडल के रूप में बेच रही थी ,फिर भी ये मॉडल ग्राहकों को लुभाने में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इस कार की बिक्री में लगातार गिरावट को देखते हुए कंपनी ने अब इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें बीते महीने जुलाई और अगस्त में मारुति ने अपने एस-क्रॉस प्रीमियम क्रॉसओवर मॉडल की एक भी यूनिट का प्रोडक्शन नहीं किया है।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts