- विज्ञापन -
Home Auto 34 की माइलेज, 8 लाख से कम कीमत, यह है Maruti की...

34 की माइलेज, 8 लाख से कम कीमत, यह है Maruti की शानदार कार, जानें डिटेल्स

Maruti Wagon R  में 1 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार वेरिएंट ऑफर की जा रही है।

406
Maruti Wagon R, Maruti cars, cars under 8 lakhs, cng cars, auto news
Maruti Wagon R

Maruti Wagon R: लोगों को ऐसी कार ज्यादा पसंद आती हैं, जो हाई माइलेज दें और उनकी कीमत भी कम हो। लोग कम पैसे में लग्जरी फीचर्स वाली कार चाहते हैं। मारुति सुजुकी लोगों का यह सपना पूरा करती हैं। कंपनी की एक जबरदस्त 5 सीटर कार है Wagon R. कार का बेस मॉडल 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस कार का सीएनजी इंजन 34.05 km/kg की माइलेज देता है।

बड़ी फैमिली के लिए 341 लीटर का बूट स्पेस

- विज्ञापन -

Maruti suzuki wagon r  में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार का टॉप मॉडल 7.43 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में इस कार के कुल 16567 यूनिट्स की सेल हुई है। खास बात यह है कि इस सस्ती कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।

8 कलर ऑप्शन और 67 PS की पावर

यह पावरफुल कार 67 PS की पावर देती है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। कार में 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार चार स्पीकर के साथ आती है। इसमें 89 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl की माइलेज देता है। बाजार में इसका कंपटीशन Tata Tiago से होता है।

इंटीरियर में डुअल टोन कलर

Maruti Wagon R  में 1 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार LXi, VXi, ZXi और ZXi+ चार वेरिएंट ऑफर की जा रही है। इसमें ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कार के इंटीरियर में डुअल टोन भी आता है। कार में रूफ रेल्स के साथ बड़ी हेडलाइट ओर टेललाइट दी गई हैं। साल 2024 में इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने का अनुमान हैँ।

- विज्ञापन -