spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MBA Chai Wala: चाय बेचकर खरीद ली Mercedes की लग्जरी कार, कीमत 1 करोड़ पार; जानिए कैसे हैं फीचर्स?

    Prafull Billore Buys Mercedes Benz: देश में एमबीए चाय वाले का नाम तो सभी ने सुना होगा। चाय बेचने का काम भले ही छोटा हो, लेकिन इससे आमदनी तगड़ी हो सकती है। बिजनेस कोई भी हो छोटा बड़ा नहीं होता, बस उससे दोगुना रिटर्न मिलना चाहिए और ये बात मुमकिन कर दिखाई है प्रफुल्ल बिल्लोर (Prafull Billore) ने। एमबीए चाय वाला (MBA Chai Wala) के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोर ने हाल ही में 1 करोड़ की मर्सिडीज लग्जरी कार खरीदी है। हम आपको इस कार की खासियत के बारे में बताते हैं। 

    इंस्टाग्राम अकाउंट से की पोस्ट 

    प्रफुल्ल बिल्लोर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की डिलिवरी लेते समय का वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर एमबीए चाय वाला के लगभग 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फैन्स को इनकी ये वीडियो खूब पसंद आ रही है, जिसमें Mercedes Benz GLE 300d कार देखी जा रहीं है। 

    मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी के फीचर्स 

    मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो इसमें वे सभी फीचर्स दिए गए हैं, जो एक लग्जरी कार में मिलते हैं। इस कार में  2.0 लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है, जो 245 पीएस और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, ये कार मात्र 7.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और 225 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts