जब भी किसी लग्जरी कार की बात होती है तो Mercedes-Benz (मर्सिडीज़ बेन्ज़) का नाम सबसे पहले आता है। मर्सिडीज लग्जरी कारो में से एक है जिसको खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन खरीद नहीं पता। मर्सिडीज को देखे तो ये एक फेमस ब्रांड है जो दुनिया भर में अपने मॉडल पेश करती है। भारत में मर्सिडीज कार के सबसे सस्ते मॉडल की शुरूआती कीमत 49.92 लाख रुपये से शुरू होती है। आज हम आपको मर्सिडीज के टॉप 2 मॉडल के बारे में बताते है जो भारत में बेचीं जाती है।
1- Mercedes Benz C Class
लग्जरी और क्लासिक मॉडल में से एक है। इस मॉडल की भारत में कीमत 40.90 लाख रुपये से शुरू हो कर 75 लाख रुपये तक है। इस मर्सिडीज कार को C200 और C220D को प्रोग्रेसिव ट्रिम और C 300D AMG लाइन में अपडेट किया गया है। ये लग्जरी कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के बाजार में पेश की गयी है। इसके साथ ही इसमें कई लग्जरी और एडवांस फीचर्स भी दिए गए है।
2 -Mercedes Benz GLA Class
ये कंपनी की हैचबैक वेरिएंट में सबसे शानदार कार है जिसको कंपनी ने GLA स्टाइल में बनाया है। वहीं ये मर्सिडीज कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों प्रकार के इंजन दिए हुए है , जिसमे पेट्रोल इंजन 1.3 लीटर और डीजल 2.0 लीटर केपेसिटी के साथ पेश किया है। इस कार की शुरूआती कीमत 32.33 लाख रुपये है।
Mercedes Benz E Class
किंग बैक सीट के अनुभव के लिए काफी शानदार है. ई क्लास किफायती कीमत पर आने वाली एक शानदार लग्जरी कार है. ऑल-न्यू ई-क्लास का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है, जो बैकसीट में लिमोसिन का अनुभव देता है. कार की कीमत 59.08 लाख रुपये से शुरू होती और 1.5 करोड़ रुपये तक जाती है.
3- Mercedes Benz S Class
एक फुल बिजनेस पर्पस और ak क्लासिक कार है। इस कार का इंटीरियर बहुत ही सुन्दर है और इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी है जो इस कार को बेहद शानदार बनाते है। इस कार की भारत में शुरूआती कीमत 1.36 करोड़ रुपये है।
4- Mercedes Benz CLS
कार आज के समय की बहुत एडवांस कार है, जिसमे पहले की अपेक्षा ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए है। मर्सिडीज की ये कार सिंगल वेरिएंट कार है जिसमे कंपनी ने 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया है। भारत में मर्सिडीज के इस मॉडल की शुरूआती कीमत 84.7 लाख रुपये है।
5-Mercedes Benz E Class
की खासियत की बात करे तो इस कार में किंग बैक सीट काफी शानदार है। मर्सिडीज की ये ई क्लास मॉडल बहुत ही किफायती कीमत एक बहुत ही शानदार लग्जरी मॉडल है। ये ऑल-न्यू ई-क्लास को लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में बनाया गया है, जिसमे कार की बैकसीट लिमोसिन जैसा अनुभव देती है। इस कार की भारत में शुरूआती कीमत 59.08 लाख रुपये से लगाकर 1.5 करोड़ रुपये है।