spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Benz: मर्सिडीज ने लॉन्च की GLB और EQB, क्या है इन दोनों कारों की कीमत, जानें फीचर्स और खासियत

Mercedes Benz GLB And EQB: मर्सिडीज बेंज जर्मन की कार निर्माता कंपनी है, जिसने भारत में अपनी लग्जरी कार लॉन्च की हैं। मर्सिडीज बेंज ने हाल ही में अपनी जीएलबी (आईसीई) (Mercedes Benz GLB ) और ईक्यूबी (इलेक्ट्रिक) (Mercedes Benz EQB) एसयूवी लॉन्च की है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जीएलबी (तीन-पंक्ति एसयूवी) को ऑफिशियल तौर पर 63.8 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है और कंपनी ने इस मॉडल को 200, 220d और 220d 4Matic सहित तीन वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, इसके बेस मॉडल यानी जीएलबी 200 वेरिएंट की कीमत 63.8 लाख रुपये है, जीएलबी 220d की कीमत 66.8 लाख रुपये है और जीएलबी 220d 4Matic की कीमत 69.8 लाख रुपये है। 

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी में दो इंजन ऑप्शन

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी (Mercedes Benz GLB) में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए है, जिसमें पहला इंजन ऑप्शन 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 161bhp और 250Nm का आउटपुट जेनरेट करता है, तो दूसरी ओर 2.0-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मर्सिडीज बेंज की मर्सिडीज-बेंज जीएलबी 188bhp और 400Nm आउटपुट जेनरेट करती है। 

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी के फीचर्स

मर्सिडीज की जीएलबी मॉडल के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें स्क्वायर एलईडी हेडलैंप, टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स,के साथ सात एयरबैग और दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम) जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी 

मर्सिडीज की दूसरी कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी (Mercedes Benz EQB) की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत  74.50 लाख रुपये है। मर्सिडीज बेंज की ईक्यूबी ईवी मॉडल में 66.4kWh का बैटरी पैक दिया है, जिसका मोटर 225bhp और 390Nm की पावर जेनरेट करता है। वहीं, एसी और डीसी चार्जर से मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी 423 किमी की रेंज देने में सक्षम है। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी के फीचर्स

मर्सिडीज बेंज के मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, स्पिट एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इस ईवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts